कल होगी वोटिंग : 23 जनवरी को निकाय चुनाव के लिए पूरे प्रदेश में अवकाश ,5405 प्रत्याशी मैदान में

0

देहरादून। उत्तराखंड में नगर निकायों के चुनाव की उलटी गिनती शुरू हो गई है। आज कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सभी जनपदों में पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया है। प्रदेशभर में 5405 प्रत्याशियों का भाग्य 23 जनवरी को मतपेटियों में कैद हो जाएगा। 11 नगर निगमों में मेयर के लिए 72 प्रत्याशी मैदान में हैं। 89 नगर पालिका व नगर पंचायतों में अध्यक्ष पदों के लिए 445 प्रत्याशी और सभी निकायों में पार्षद-वार्ड सदस्य के पदों के लिए 4888 प्रत्याशी मैदान में हैं। राज्य में निकाय चुनाव के मद्देनजर 23 जनवरी को पूरे प्रदेश में सभी सरकारी, निजी प्रतिष्ठानों में अवकाश रहेगा। सचिव विनोद कुमार सुमन ने मंगलवार को इस संबंध में संशोधित आदेश जारी कर दिया है। पूर्व में जो आदेश जारी किया गया था, उसमें केवल निकाय क्षेत्रों में ही अवकाश की व्यवस्था की गई थी। मंगलवार को जारी आदेश के मुताबिक, अब 23 जनवरी को पूरे प्रदेश में सभी राजकीय कार्यालय, शिक्षण संस्थान, अर्द्ध शासकीय संस्थान, निगम, परिषद, वाणिज्यिक, निजी प्रतिष्ठानों में कार्मिकों, कारीगरों, मजदूरों को मताधिकार के लिए सवेतन अवकाश दिया जाएगा।इस दिन राज्य के सभी बैंक, कोषागार व उप कोषागार भी बंद रहेंगे। उधर, सचिव श्रम डॉ.पंकज कुमार पांडेय ने भी अवकाश की अधिसूचना जारी कर दी है। कारखानों में मतदान की तिथि के दिन अगर अवकाश नहीं है तो सवेतन अवकाश रहेगा। अविरल प्रक्रिया वाले कारखानों में कारखाना प्रबंधकों की जिम्मेदारी होगी कि वे अपने कर्मचारियों को मतदान का समुचित अवसर उपलब्ध कराएं। उत्तराखंड के 100 नगर निकायों में कल मतदान होगा।चुनाव के मद्देनजर राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनावी सभाओं, रैलियों को प्रतिबंधित कर दिया है। आज प्रत्याशी केवल मतदाता के घर तक पहुंचकर वोट की अपील कर रहे हैं। वहीं, देहरादून समेत सभी जिलों में पोलिंग पार्टियों को भी रवाना कर दिया गया है।
रूद्रपुर। 23 जनवरी को होने वाले निकाय चुनाव में लिए बुधवार को बगवाड़ा से मतदान केन्द्रों के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ पोलिंग टीमें वाहनों में सवार होकर रवाना हुईं। इस दौरान जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नतिन सिंह भदौरिया, एसएसपी मणिकांत मिश्रा सहित कई अधिकारियों ने पोलिंग पार्टियों की रवानगी की व्यवस्थाओं का जायजा लेकर सम्बधित मतदान अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। बगवाड़ा मंडी में सीसीटीवी कैमरों से भी व्यवस्थाओं की निगरानी की जा रही है। आज पोलिंग पार्टियां रूद्रपुर नगम निगम के मतदान केन्द्रंों के साथ ही बाजपुर,नगला,गदरपुर व किच्छा नगरपालिका, दिनेशपुर,गूलरभोज, लालपुर , सुलतानपुर पट्टी, केला खेड़ा नगर पंचायत आदि निकायों के लिए रवाना हुईं। जिलाधिकारी एवे जिला निर्वाचन अधिकारी नितिन भदौरिया ने बताया कि संवेदनशील व अतिसंवेदनशील बूथों पर विशेष निगरानी के निर्देश दिये गये हैं। चुनाव शांतिपूर्ण एवं निष्पक्षता से सम्पन्न कराना प्राथमिकता है। उन्होंने बताया कि मतदान के दौरान बूथ परिसर में मोबाईल का प्रयोग प्रतिबंधित रहेगा। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि मतदान को लेकर जनपद की सीमाओं पर विशेष निगरानी की जा रही है। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी अशोक जोशी, एएसपी उत्तम सिंह नेगी सहित कई अधिकारी मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.