भाजपा कांग्रेस सहित कई निर्दलीयों ने भी ठोकी ताल : कई प्रत्याशियों ने नामांकन रैली और जुलूस निकालकर नामांकन पत्र दाखिल किये

0

हल्द्वानी/रुद्रपुर/गदरपुर/हल्द्वानी/किच्छा /खटीमा/ सितारगंज/काशीपुर/रामनगर। निकाय चुनाव की नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन जिले भर में प्रत्याशियों ने बड़ी संख्या में पहुंचकर अपने नामांकन पत्र दाखिल किये। कई प्रत्याशियों ने नामांकन से पूर्व जुलूस और रैली निकालकर शक्ति प्रदर्शन भी किया। नामांकन स्थल पर प्रत्याशी के साथ दो तीन लोगों को ही जाने की इजाजत दी गयी। नामांकन स्थल पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहे। हल्द्वानी में निकाय चुनाव के नामांकन के आखिरी दिन कांग्रेस मेयर प्रत्याशी ललित जोशी ने नामांकन किया। ललित जोशी ने हजारों कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ नामांकन दाखिल किया। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उत्साह और एकजुता देखने को मिली। ढोल नगाड़ों के साथ स्वराज आश्रम से सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय तक जुलूस निकालकर ललित जोशी पहुंचे। इस दौरान विधायक सुमित हृदयेश, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल, कांग्रेस प्रवक्ता दीपक बलूटिया सहित कई आला नेता मौजूद रहे। जिला मुख्यालय रूद्रपुर में रूद्रपुर नगर निगम के मेयर व 40 पार्षद पदों के लिए दोपहर तक डेढ़ सौ से अधिक प्रत्याशियों ने तहसील व एसडीएम न्यायालय में नियुक्त आरओ के समक्ष अपने अपने नामांकन पत्र प्रस्तुत कर दिये थे। इस दौरान समस्त कलैक्ट्रेट परिसर में सुरक्षा व्यवस्था को पूरी तरह से चाक चौबंद किया गया था। नामांकन के लिए केेवल प्रत्याशी और उनके प्रस्तावकों को ही परिसर में प्रवेश करने की अनुमति दी गई थी। प्रातः 10 बजे से ही मेयर और पार्षद पदों के लिए प्रत्याशी ढ़ोल व बैंड़ बाजों के साथ जयघोष के नारों के बीच सैकड़ों समर्थकों संग कलैक्ट्रेट पहुंचना शुरू हो गये थे। सभी वाहनों को राष्ट्रीय मार्ग से कलैक्ट्रेट मार्ग की ओर आने से पहले ही रोक दिया जा रहा था। जहां से प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ कलैक्ट्रेट के मुख्य गेट तक पैदल पहुंच रहे थे और फिर प्रस्तावकों के साथ नामांकन के लिए परिसर में प्रवेश कर रहे थे। मेयर पद के लिए भाजपा प्रत्याशी विकास शर्मा ने संासद अजय भट्ट, विधायक शिव अरोरा, जिलाध्यक्ष कमल जिंदल, सुशील गाबा, उपेन्द्र चौधरी, तरूण दत्ता, निवर्तमान मेयर रामपाल सिंह, विवेक सक्सेना आदि पार्टी कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों व समर्थकों के साथ कलैक्ट्रेट पहुंचकर नामांकन पत्र दाखिल कराया। इससे पूर्व मेयर प्रत्याशी विकास शर्मा सहित भाजपा के कई पार्षद प्रत्याशियों ने श्री खाटू श्याम मंदिर सहित नगर के अन्य कई धार्मिक स्थलों में भी शीश नवाकर आर्शीवाद लिया। इस दौरान यहां पर विशाल सभा भी आयोजित हुई जिसमें वरिष्ठ नेताओं ने सम्बोधित करते हुए निकाय चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों को विजयी बनाने का आहवान किया। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी मोहन खेड़ा ने भी पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ कलैक्ट्रेट में नामांकर पत्र प्रस्तुत किया। इधर मेयर पद के चुनाव को त्रिकोणीय रूप देते हुए निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल और उनके अनुज संजय ठुकराल भी हजारों समर्थकों संग ढ़ोल और बैड़ बाजे के साथ विशाल जुलूस के बाद कलेक्टेट पहुंचकर नामांकन पत्र दाख्लि किया।



Leave A Reply

Your email address will not be published.