कांग्रेस के मेयर प्रतियाशियों की सूची जारी: रूद्रपुर मेयर सीट पर कांग्रेस ने मोहन खेड़ा पर खेला बड़ा दांव
देहरादून/रूद्रपुर (उद संवाददाता)। कांग्रेस ने रविवार को मेयर प्रतियाशियों की सूची जारी की है। इसमें रुद्रपुर नगर निगम से मोहन खेडा, अल्मोड़ा से भैरव गोस्वामी, हरिद्वार से अमरेश वालियान और रूड़की से पूजा गुप्ता को प्रत्याशी घोषित किया है। वहीं ऋषिकेश से दीपक जाटव को प्रत्याशी घोषित किया है। रूद्रपुर नगर निगम सीट से कांग्रेस ने बड़ा दांव खेल दिया है। आज सायं जारी हुई मेयर प्रत्यशियों की सूची में मेयर पद के लिए मोहन खेड़ा को टिकट दिया गया है। वहीं मोहन खेड़ा को मेयर का टिकट मिलने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह छा गया है। कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष मीना शर्मा ने मोहन खेड़ा को टिकट मिलने पर शुभकामनायें दी है।