अडानी-अम्बानी के लिये लगाया गया इन्वेस्टर समिटःइन्दिरा हृदेयश
हल्द्वानी। प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित किये जा रहे इंवेस्टर समिट महज एक दिखावा है और इसे केवल अडानी और अंबानी ग्रुप के लिये लगाया गया है। नेता प्रतिपक्ष एवं हल्द्वानी की विधायक डा- इंदिरा हृदयेश ने कहा कि राज्य में सरकार की गलत नीतियों के कारण पहले ही पर्यटन उद्योग मंदी के कगार पर पहुंच चुका है और इसका सीधा नुकसान राजस्व पर पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि नैनीताल में पर्यटन उद्योग चौपट हो गया है। जिम कार्बेट पार्क में पर्यटन उद्योग खत्म होने के कगार पर है। डा- हृदयेश ने कहा कि सरकार राज्य में स्थापित पुराने स्थायी उद्योगों को भी सहूलियत प्रदान नहीं कर पा रही है। ऐसी स्थिति में नये इंवेस्टर समिट के आयोजन का कोई औचित्य नहीं है। उन्होंने केंद्र की मोदी और प्रदेश की त्रिवेंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि यह इंवेस्टर समिट केवल अडानी और अम्बानी ग्रुप को लाभ पहुंचाने के लिए आयोजित की जा रही है। डा- हृदयेश ने कहा कि प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री पं- नारायण दत्त तिवारी ने प्रदेश के औद्योगिक विकास के लिए महत्वपूर्ण पहल करते हुए कई औद्योगिक घरानों को राज्य में आमंत्रित कर उन्हें कई सुविधाएं उपलब्ध करायीं जिसके पश्चात प्रदेश में सिडकुल की स्थापना हुई और सैकड़ों उद्योगों के माध्यम से राज्य तेजी से विकास की ओर अग्रसर हुआ साथ ही हजारों युवाओं को रोजगार के अवसर भी मिले लेकिन भाजपा सरकार की गलत नीतियों के कारण आज प्रदेश का औद्योगिक विकास थमता जा रहा है।