पांडेय बोले-अब नहीं होगा व्यापारियों का उत्पीड़न

0

गदरपुर/गूलरभोज।पिछले दिनों देहरादून में कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे की अध्यक्षता में मुख्य सचिव उत्पल कुमार, अपर मुख्य सचिव ओमप्रकाश, एनएचएआई एवं पीडब्ल्यूडी के अधिकारी, जिला स्तरीय अधिकारियों एवं व्यापारी संघर्ष समिति गदरपुर के सदस्यों के साथ हुई बैठक ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। शासन द्वारा नामित लोक निर्माण विभाग के अंडर सेक्रेट्री दिनेश कुमार पुनेठा के नेतृत्व में एनएचएआई के प्रदेश स्तरीय, लोक निर्माण विभाग, गल्फार कंपनी के अधिकारी एवं परगनधिकारी गदरपुर विवेक प्रकाश ने आज गदरपुर क्षेत्र का भ्रमण किया। भ्रमण के उपरांत कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे के कैंप कार्यालय गूलरभोज में गदरपुर व्यापारी संघर्ष समिति के सदस्यों के साथ इन सभी अधिकारियों की कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे की उपस्थिति में बैठक हुई, जिसमें यह तय किया गया की गुरुद्वारे से लेकर दिनेशपुर मोड़ तक का नाला निर्माण एवं सड़क निर्माण 15 अक्टूबर तक प्रारंभ करा दिया जाएगा और यह प्रयास किया जाएगा कि दिवाली से पहले-पहले इस कार्य को संपन्न करा लिया जाए। इसके अतिरिक्त गदरपुर बाईपास का निर्माण कार्य 1 सप्ताह के अंदर प्रारंभ करा कर 15 जून 2019 तक संपन्न करा लिया जाएगा। बैठक में गदरपुर मुख्य बाजार की रोड को भी पुनर्निर्माण कर तुरंत सही कराने और जहां आवश्यक होगा वहां पर रोउ को ऊंचा करके बनाया जायेगा। गदरपुर व्यापारी संघर्ष समिति ने अरविंद पांडे के सामने प्रशासन द्वारा दोबारा से अतिक्रमण हटाने के लिए दिए गए नोटिस एवं अन्य कार्यवाही पर भी रोष जताते हुए न्याय दिलाने की भी मांग की। कैबिनेट मंत्री अरविन्द पांडे द्वारा समस्त अधिकारियों एवं उच्चाधिकारियों से प्रशासन द्वारा की गई लत नपाई पर रोष व्यक्त किया और अधिाकारियों को कानून का सम्मान करते हुए अब गदरपुर में किसी भी तरीके का अतिक्रमण हटाओ अभियान न चलाये जाने के लिए निर्देशित किया। अरविंद पांडे ने व्यापारियों को आश्वस्त किया कि अब अतिक्रमण के नाम पर किसी भी व्यापारी का कोई उत्पीड़न नहीं करने दिया जाएगा। उन्होंने व्यापारियों को आने वाले दशहरा एवं दिवाली पर्व के सीजन पर ध्यान देकर निश्चिंत होकर अपना व्यापार करने के लिए आश्वस्त किया। उन्होंने कहा कि व्यापारी का दुख दर्द उनका अपना दुख दर्द है और अब जब गदरपुर बाजार से एक बार अतिक्रमण हटाया जा चुका है और व्यापारियों ने काफी धन खर्च कर अपने व्यापार एवं प्रतिष्ठानों को पुनः स्थापित किया है, तो अब दोबारा से अतिक्रमण के नाम पर उनका उत्पीड़न नहीं करने दिया जाएग। उन्हाेंने कहा कि इस मामले में सरकार अपने स्तर से व्यापारियों की मदद के लिए उचित कार्यवाही अमल में लाएगी। बैठक में लोक निर्माण विभाग के अंडर सेक्रेट्री दिनेश कुमार पुनेठा, एनएचएआई के स्टेट रिजनल ऑफीसर सीके सिंह, एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर कर्नल संदीप कार्की, साईड इंजीनियर निशांत त्रिपाठी, गल्फार एमएस राय, पी के चौधरी, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष अतुल पांडेय, कैबिनेट मंत्री प्रतिनिधि राजेश गुंबर मिन्नी, राकेश भुडडी, व्यापार मंडल अध्यक्ष पंकज सेतिया, विनोद भुसरी, सुभाष गुंबर, रोशन लाल सुखीजा, संजीव डोडा, सतीश अनेजा, विजय सिडाना, अभिषेक गुंबर, सनी बत्र, रोहित कुमार सुदामा, अभिषेक वर्मा, सन्तोष गुप्ता एवं गौरव रल्हन आदि मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.