निकाय चुनाव में बनेगी ट्रिपल इंजन की सरकार: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया निकाय चुनाव में भी बीजेपी की जीत का दावा
हल्द्वानी(उद संवाददाता)। उत्तराखंड में नगर निकाय चुनाव का बिगुल बच चुका है। 23 जनवरी को वोटिंग होनी है। उससे पहले दोनों ही पार्टियां कांग्रेस और बीजेपी प्रत्याशियों के टिकट फाइनल करने में लगी हुई है। इसी बीच उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी निकाय चुनाव में बीजेपी की जीत का दावा करते हुए प्रदेश में बीजेपी की ट्रिपल इंजन सरकार बनने का दावा किया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी नैनीताल जिला मुख्यालय हल्द्वानी में कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेने आए थे। इसी दौरान सीएम धामी से नगर निकाय चुनाव में बीजेपी की तैयारियों और प्रत्याशियों की लिस्ट को लेकर सवाल किया, जिसके जवाब में सीएम धामी कहा कि प्रत्याशियों के टिकट को लेकर मंथन चल रहा है। जल्द ही प्रत्याशियों के नाम फाइनल कर दिए जाएंगे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि विधानसभा और लोकसभा चुनाव में उत्तराखंड की जनता ने भारतीय जनता पार्टी को भरपूर सहयोग दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार पीएम बनाने के लिए यहां की जनता ने पांचो सीटों को भाजपा के झोली में डाला था। यही नहीं पिछले दिनों केदारनाथ में हुए उपचुनाव में भी जनता ने भारतीय जनता पार्टी को जिताया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि केंद्र और राज्य में भाजपा की सरकार है। ऐसे में अब देवभूमि की जनता निकायों की सरकार भी बनाने जा रही है। उत्तराखंड में ट्रिपल इंजन की सरकार बनने जा रही है। संगठन जीताऊ प्रत्याशियों को टिकट देगा।