विष्णुप्रयाग के पास नदी में फंसे नाएडा के युवकों एसडीआरएफ की टीम ने बचाया
चमोली। नोएडा से जोशीमठ आए दो युवक विष्णुप्रयाग के पास नदी में फंस गए। गनीमत रही सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहंची और दोनों युवकों को सकुशल सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया।पुलिस को सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति विष्णुप्रयाग के पास नदी में फंसे हुए हैं. बिना देर किए पुलिस एसडीआरएफ के साथ मिलकर घटनास्थल पर पहुंची। रेस्क्यू टीम ने देखा कि दो युवक अलकनंदा नदी के दूसरी ओर फंसे हुए हैं। घटनास्थल मुख्य मार्ग से लगभग डेढ़ किलोमीटर नीचे अलकनंदा नदी के किनारे स्थित था. पुलिस कड़ी मशक्कत के बाद फिसलन भरे रास्ते को पार कर युवकों तक पहुंची। एसडीआरएफ की टीम ने दोनों युवकों का रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया. युवकों की पहचान अखिल ध्यान (18) निवासी नोएडा और राजीव शर्मा (18) निवासी नोएडा के रूप में हुई है. दोनों युवक नोएडा से जोशीमठ घूमने के लिए आए थे. युवकों ने बताया कि वो दोनों एडवेंचर के चक्कर में नदी के दूसरी ओर चले गए थे और वहां फंस गए. युवकों और उनके परिजनों ने पुलिस का आभार व्यक्त किया है।