भीमताल में दर्दनाक हादसा: अल्मोड़ा से हल्द्वानी आ रही रोडवेज बस खाई में गिरी,दो लोगों की मौत,कई लोग घायल
हादसे पर सीएम धामी ने गहरा दुख व्यक्त किया
ल्द्वानी। नैनीताल जनपद के भीमताल में बस गहरी खाई में गिरी है। इस हादसे में दो लोगों की मौत की खबर आ रही है। वहीं एक दर्जन लोगों के घायल होने की सूचना मिली है। मौके पर राहत बचाव शुरू हो गया है।आज अल्मोड़ा से हल्द्वानी आ रही रोडवेज बस भीमताल-रानीबाग मोटर मार्ग के आमडाली के पास 1500 फीट गहरी खाई में जा गिरी। बस में सवार 26 से अधिक लोग लोग सवार थे। घायलों को पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से सड़क पर लाया गया। इसके बाद सीएचसी भीमताल ले जाया गया है। बताया गया है कि गंभीर रूप से घायलों को सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी भेजा जाएगा। वहीं इस हादसे पर सीएम धामी ने गहरा दुख व्यक्त किया है। सीएम धामी ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा है ‘भीमताल के निकट बस के दुर्घटनाग्रस्त होने का समाचार अत्यंत दुःखद है। स्थानीय प्रशासन को त्वरित राहत एवं बचाव कार्य के लिए निर्देशित किया है। बाबा केदार से सभी यात्रियों के सकुशल होने की कामना करता हूं।’