नवविवाहिता ने ओवर ब्रिज से से कूदकर दी जान,ससुराल वालों से थी परेशान

0

किच्छा (उद संवाददाता)। पुलभट्टा थाना क्षेत्र में एक नव विवाहिता ने पिता और भाई के साथ बाईक पर मायके जाते समय मार्ग में ओवर ब्रिज से कूदकर जान दे दी। जानकारी मिलने पर परिजनों के साथ ही पुलिसकर्मी भी मौके पर आ पहुंचे। महिला को उपचार के लिए पहले यहां सरकारी चिकित्सालय ले गए जहां से जिला चिकित्सालय ले जाया गया। वहां पहुंचने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों से आवश्यक जानकारी लेकर पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम हाउस भिजवाया। इधर मृतका के परिजनो ने उसके ससुरालियों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। जानकारी के अनुसार सिरौलीकला वार्ड 18 निवासी अकील अहमद की पुत्री 22 वर्षीय नेहा बी का निकाह अक्टूबर में ग्राम सतुईया निवासी आसिफ से हुआ था। बताया जाता है कि नेहा अपने ससुरालियों के व्यवहार से खुश नहीं थी। उसने मंगलवार दोपहर मायके में फोन कर उसे ले जाने को कहा। जिसके बाद शाम को नेहा के पिता अकील अहमद व भाई उसे लेने पहुंचे। जब वह नेहा को बाईक से लेकर आ रहे थे तो मार्ग में ओवर ब्रिज पर नेहा उल्टी आने की बात कहकर बाईक पर से उतरी और ओवर ब्रिज से नीचे कूद गई। अचानक हुई घटना से उसके पिता और भाई हड़बड़ा गए। नेहा को उपचार के लिए पहले यहां सरकारी अस्पताल ले गए जहां सुधार न होने पर उसे जिला चिकित्सालय ले जाया गया । वहां पहुंचने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों से आवश्यक जानकारी लेकर पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भिजवाया।नेहा के परिवार ने उसके पति और ससुराल वालों पर दहेज प्रताड़ना और घरेलू हिंसा के गंभीर आरोप लगाए हैं। नेहा की शादी 6 अक्टूबर 2024 को से हुई थी। परिवार का आरोप है कि शादी के बाद से ही आसिफ नेहा को मारता-पीटता था और दहेज के लिए प्रताड़ित करता था। इस प्रताड़ना से तंग आकर नेहा ने आत्महत्या जैसा बड़ा कदम उठाया।पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर पति आसिफ और ससुराल पक्ष के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है

Leave A Reply

Your email address will not be published.