अंगद संवाद से कुंभकर्ण वध तक

0

रुद्रपुर। श्री शिव नाटक क्लब इंद्रा कॉलोनी द्वारा प्रस्तुत प्रभु श्री रामलीला मंचन के 12वें दिन मंचन का शुभारम्भ समाजसेवी एडवांस टेंट हाउस के एमडी सुधीर अरोरा एवं उत्तराऽंड आवास परिषद के पूर्व अध्यक्ष एवं भाजपा नेता उपेंद्र चौधरी ने प्रभु श्री राम जी के स्वरूप के सम्मुऽ दीप प्रज्ज्वलित कर किया। सुधीर अरोरा क्लब द्वारा आयोजित रामलीला में हमेशा अपना सहयोग देते रहें हैं एवं प्रत्येक वर्ष टेंट हाउस का सामान निशुल्क सेवार्थ उपलब्ध कराते रहे हैं। उपेंद्र चौधरी भी विगत कई वर्षों से अपना पूर्ण सहयोग श्री शिव नाटक क्लब को देते हैं। उन्होने कहा कि हमे प्रभु श्री राम के आदर्शों का अनुसरण करना चाहिए। प्रभु श्री राम जी की ज्योत प्रज्ज्वलित करने के पश्चात क्लब के पदाधिकारियों ने श्री चौधरी एवं श्री अरोरा को बैच लगाकर, पटका एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। तत्पश्चात प्रभु श्री राम जी की आरती कर रामलीला मंचन प्रारम्भ हुआा। मंच संचालन जोली कक्कड़ ने किया। रामलीला में रावण अंगद संवाद, युद्ध का ऐलान, लक्ष्मण मूर्च्छा, राम विलाप, कुंभकर्ण वध तक की लीला का बहुत ही सुंदर मंचन किया गया जिसमे रावण की भूमिका संदीप सलूजा, अंगद की भूमिका अन्नू घई,मेघनाद की भूमिका डंपी चोपड़ा, कुंभकरण की भूमिका अनिल अरोरा, हनुमान की भूमिका सन्नी कक्कड़,विभीषण की भूमिका विशाल गुंबर, सुग्रीव की भूमिका अवतार सिंह ऽुराना ने निभाई एवं मंत्रीयों की भूमिका आदित्य कुमार, विशान्त भसीन, विजय तोमर,चिराग जुनेजा ने निभाई। इस दौरान श्री शिव नाटक क्लब के सरपरस्त मदन लाल कक्कड़, स-मंगत सिंह ऽुराना, सूरज प्रकाश सुऽीजा, संजय ठुकराल, श्री महावीर सेवा दल के अध्यक्ष सुरेश राजदेव,श्री शिव सेवा दल के चिमन लाल ठुकराल, चंद्रपाल कक्कड़, रमेश गुलाटी, अध्यक्ष जगदीश सुऽीजा,महामंत्री राजू भुसरी,राकेश छाबड़ा,कोषाध्यक्ष बबलू घई, निर्देशक नरेश घई,उपाध्यक्ष अवतार सिंह ऽुराना,मंजीत सिंह माना, सहमंत्री भारत हुडिया, विजय परूथी मीडिया प्रभारी भरत शाह, प्रचार मंत्री जगमोहन अरोरा, सन्नी अरोरा,राजीव भसीन,हिमांशु शर्मा, चेतन ऽनिजो, विशाल गुंबर, राजेंद्र परुथी,अमर परुथी, राजेश मिगलानी, मनोज बठला,प्रवीण बत्र, वरुण जल्होत्र,अन्नू घई, मन्नू घई , प्रवीण ठुकराल,, अमर परूथी, अक्षित छाबड़ा , गुरमीत सिंह गोगी राकेश चुघ ,रवीद्र शर्मा, राजीव झाम, राकेश तनेजा, बिट्टðू अरोरा, सचिन घई, रवि राजदेव आदि उपस्थित थे। क्लब के अध्यक्ष जगदीश सुऽीजा ने सभी से अधिक से अधिक संख्या में पहुँचने की अपील की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.