इज्तिमा में उमड़ी कुमाऊं भर से सैकड़ों लोगों की भीड़

0

हल्द्वानी। हल्द्वानी शहर में 27 साल बाद तीन दिवसीय इज्तिमा में कुमाऊं भर से सैकड़ों लोग जुटे। असर की नमाज के बाद लोग एकत्र होने शुरू हुए और मगरिब की नमाज के बाद उपलेमाओं व मौलाना ने अपनी तकरीर में लोगों को दीन के रास्ते पर चलने का संदेश दिया। वनभूलपुरा लाइन नंबर आठ में आयेाजित तब्लीमी इज्तिमा में पहले दिन मुरादाबाद से आए मौलाना मुस्तिकबिल रहमान ने तकरीर में लोगों को आपसी भाईचारे के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि पति-पत्नी के रिश्तों में हमेशा मधुरता होनी चाहिए। घर के कामों में सभी को हाथ बंटाना चाहिए तभी घर चलता है। शौहर-बीबी के संबंध अच्छे होने से परिवार का माहौल खुशनुमा होता है। उन्होंने कहा कि अपने आस-पड़ोस में भी अच्छा वातावरण बनाने की कोशिश करनी चाहिए। पड़ोसी की मदद के लिए हमेशा तत्पर रहना चाहिए चाहे वह किसी भी धर्म को मानने वाला हो। विचार अच्छे होने चाहिए तभी हम दीन और ईमान के रासते पर चल सकते हैं। इस धार्मिक सम्मेलन में पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, नैनीताल, ऊधमसिंह नगर आदि जिलों से बड़ी संख्या में लोगों ने शिरकत की। वनभूलपुरा लाइन नंबर आठ में तीन से पचास हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा शहर के दस होटल सहित अन्य स्थानों पर लोगों के रहने की व्यवस्था की गई है। धार्मिक सम्मेलन में एसपी सिटी अमित श्रीवास्तव ने वनभूलपुरा थाने में पुलिस अधिकारियों की बैठक ली। बताया कि एक कंपनी पीएसी के अलावा विभिन्न थानों की पुलिस को सुरक्षा व्यवस्था के प्रति अलर्ट किया है। बैठक में सीओ सिटी दिनेश चंद्र ढौडि़याल, एसओ दिनेश नाथ महंत आदि पुलिस अधिकारी मौजूद थे। तीन दिन तक चलने वाले इज्तिमा में आने वाले लोगों का खाना, पीना, सोना सब एक ही स्थान पर होता है। आयोजन स्थल पर ही पांचों वक्त की नमाज सामूहिक रूप से की जाती है। तकरीर के जरिये मौलाना अल्लाह और रसूल की बातें करते हैं जिन्हें लोग गौर से सुनते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.