सोशल मीडिया पर वायरल ऑडियो प्रकरण को लेकर एसएसपी मणिकांत से मिले कांग्रेसी

0

पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल और मीना शर्मा के बीच नहीं पा रहा सुलझ विवाद 
रूद्रपुर (उद संवाददाता)। ऑडियो प्रकरण को लेकर पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल और मीना शर्मा के बीच शुरू हुआ विवाद सुलझ नहीं पा रहा है। मामले में मीना शर्मा की ओर से दी गयी तहरीर पर अभी तक मुकदमा दर्ज नहीं होने से नाराज कांग्रेसियों ने सोमवार को एसएसपी मणिकांत मिश्रा से उनके कार्यालय में मुलाकात की और मामले में शीघ्र कार्यवाही की मांग की। बता दें पिछले दिनों पूर्व विधायक ठुकराल का कथित ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें कांग्रेस नेत्री मीना शर्मा के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी की गयी थी। मामले में मीना शर्मा की ओर से कोतवाली में ठुकराल के खिलाफ तहरीर सौंपी गयी थी, जिस पर कोतवाल ने तीन दिन में जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया था लेकिन अभी तक मामले की रिपोर्ट दर्ज नहीं हो पायी है, जिसे लेकर सोमवार को कांग्रेसियों ने एसएसपी कार्यालय पहुंचकर विरोध प्रकट किया और एसएसपी मणिकांत मिश्रा से मुलाकात कर शीघ्र कार्यवाही की मांग की। एसएसपी ने मामले में शीघ्र कार्यवाही का आश्वासन दिया। इस दौरान जिलाध्यक्ष हिमांशु गावा, मीना शर्मा, संदीप चीमा, हरीश बावरा, सौरभ चिलाना, मोहन खेड़ा, अरशद खां, विजय यादव, योगेश चौहान, ममता रानी, मोनिका ढाली, साजिद खां, संजीव रस्तौगी, रामाधारी गंगवार, सुहैल खान, उमर अली, सुनील जडवानी, चिराग कालरा, विजय गुप्ता, चंद्रेश्वर राव, रोहित चौहान, अशफाक अहमद, मनोजकुमार सिंह आदि शामिल रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.