निकाय चुनाव की सरगर्मी तेज: मेयर सीट पर मीना शर्मा ने दावेदारी से किया इनकार!

0

रूद्रपुर। प्रदेश में निकाय चुनाव की सरगर्मी तेज हो गई हैं वहीं नगर निगम रूद्रपुर में भाजपा और कांग्रेस के दोवेदारों को लेकर पर्यवेक्षकों ने रायसुमारी शुरू कर दी है। अब जल्द ही दोनों ही दलों के पर्यवेक्षक दावेदारों की नब्ज टटोलकर रिपोर्ट आलाकमान को भेजेंगे। निकाय चुनाव में टिकट की दौड़ में कई दिग्गज नेताओं के नाम शामिल है। रूद्रपुर नगर निगम सीट पर कांग्रेस पार्टी एक पूर्व विधायक पर बड़ा दांव खेलने की तैयारी मे है। इसकी सुगबुगाहट भी तेज हो गई है। पूर्व विधायक का ऑडियो वायरल होने के बाद हमलावर रूख अख्तियार करने के बाद पहली बार मीडिया से बातचीत के दौरान कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष मीना शर्मा ने चुनाव लड़ने से इनकार नहीं किया है लेकिन उन्होंने बड़ा बयान दिया है। मीना शर्मा ने कहा कि उन्होनंे रूद्रपुर से मेयर पद की सीट पर कोई दावेदारी नहीं की है। मीना शर्मा के अनुसार कांग्रेस प्रदेश संगठन ने उन्हें कई बार चुनाव लड़ने का अवसर दिया है। पूर्व में नगर पालिका अध्यक्ष का चुनाव जीतकर जनता की सेवा कर चुकी है। वहीं वर्ष 2022 के विस चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर उन्हेांने दमदार तरीके से चुनाव लड़कर पार्टी को मजबूत किया है। पार्टी जिसे भी चुनाव में उतारेगी सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर प्रत्याशी का समर्थन करेंगे। इधर मीना शर्मा के बयान के बाद रूद्रपुर में सियासी सरगर्मी तेज हो गई है। माना जा रहा है कि मीना के बयान के बाद अब पूर्व भाजपा विधायक राजकुमार ठुकराल की कांग्रेस में ऐंट्री का रास्ता साफ हो सकता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.