देहरादून में बांग्लादेशी व रोहिंग्या नागरिकों की पहचान के लिए बस्तियों में चलाया का सत्यापन अभियान

0

देहरादून(उद संवाददाता)। फर्जी दस्तावेजों के जरिए बांग्लादेशी-रोहिंग्या नागरिकों के देहरादून में रहने के इनपुट पर मंगलवार रात जिला पुलिस ने सत्यापन अभियान चलाया। नौ थाना क्षेत्रों से पश्चिम बंगाल और असम के 75 संदिग्धों को थाना लाकर उनके स्थाई पते को लेकर पूछताछ की गई। उनसे स्थाई पते के दस्तावेज लेकर थानों से छोड़ा गया है। पुलिस का कहना है कि दस्तावेजों के जरिए पुलिस इन लोगों के मूल पतों का सत्यापन कराएगी। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि जिले में प्रस्तावित राष्ट्रीय खेलों को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के तहत सत्यापन अभियान चलाया गया। मंगलवार रात को नौ थाना क्षेत्रों में शुरू हुआ यह सत्यापन अभियान देर रात तक चला। सत्यापन शहर के चार और देहात के पांच उन क्षेत्रों में चला जहां असम और पश्चिम बंगाल के दस्तावेजों के काफी लोग रहते हैं। इस दौरान पुलिस ने 1004 बाहरी लोगों का सत्यापन किया। इस दौरान 75 लोगों के दस्तावेज संदिग्ध प्रतीत होने पर थाने लाकर पूछताछ की गई।जानकारी के मुताबिक पुलिस समय-समय पर सत्यापन अभियान चलाती है। हाल में किए सत्यापन अभियानों में असम और पश्चिम बंगाल के लोगों का डाटा निकाला गया। इनके स्थानीय पतों के साथ इनके आवास के निवास के इलाके में पुलिस ने सत्यापन किया। रात में पुलिस सत्यापन को पहुंची तो लोगों में दहशत का माहौल बना गया। सत्यापन टीम में संबंधित थानों की पुलिस के साथ पीएसी और एलआईयू भी शामिल थी। नगर क्षेत्रः नेहरूकालोनी थाना क्षेत्र में नत्थनपुर, जोगीवाला। थाना प्रेमनगर क्षेत्र में नंदा की चौकी झुग्गी-झोपड़ी, ठाकुरपुर झुग्गी झोपड़ी, कोटरासंतोर, प्रेमनगर कस्बा। कोतवाली कैंट क्षेत्र में बिंदाल बस्ती, चोरखाला, लोहारवाला, दीनदयाल उपाध्याय नगर, कौलागढ़। पटेलनगर कोतवाली क्षेत्र में चांचक चौक बंजारावाला, कसाई मोहल्ला, मुस्लिम बस्ती, कन्हैया विहार, एमडीडीए प्लॉट निकट आईएसबीटी, आईएसबीटी फ्लाईओवर के आस-पास और नीचे झुग्गी-झोपड़ियां। देहात क्षेत्रः सहसपुर थाना क्षेत्र में चोई बस्ती, चोरखाला पुल के पास, सपेरा बस्ती जस्सोवाला। सेलाकुई थाना क्षेत्र में क्षेत्र में जमनपुर बस्ती, शिवनगर बस्ती, अकबर बस्ती। डोईवाला कोतवाली क्षेत्र में राजीवनगर, केशवपुरी, नियामवाला, नई बस्ती कुड़कावाला। ऋषिकेश कोतवाली क्षेत्र में चंद्रेश्वर नगर बस्ती। रायवाला थाना क्षेत्र में सपेरा बस्ती, हरिपुर कलां, सूरज कॉलोनी सूखी नदी के किनारे मलिन बस्तियां।

Leave A Reply

Your email address will not be published.