कौसानी में एक माह में ही जगह-जगह उखड़ गया डामर

0

गरुड़(उद संवाददाता)। विश्व प्रसिद्ध पर्यटक स्थल कौसानी से होकर जाने वाली कौसानी-भतड़िया-डुमलोट मोटरमार्ग में एक माह में ही डामर उखड़ गया है। जिससे ग्रामीणों में तीव्र आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों ने शीघ्र सड़क दुरस्त न किए जाने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण सड़क होने के बाद भी विभागीय अनदेखी और गुणवत्ताविहीन डामरीकरण होने से लोगों के साथ ही पर्यटक भी परेशान हो रहे हैं। कौसानी-भतड़िया-डुमलोट सड़क में आए दिन इधर-उधर गाड़ी से सफर करते हैं। साथ ही पर्यटकों का भी इस रोड में काफी आना-जाना होता है। एक माह पूर्व ही इस सड़क में डामरीकरण हुआ था, लेकिन डामर जगह-जगह उखड़ने लग गया है। ग्रामीणों ने लोनिवि और ठेकेदार पर मिलीभगत के चलते घटिया कार्य किए जाने का आरोप लगाया है। व्यापार संघ के जिलाध्यक्ष बबलू नेगी ने बताया कि विभाग ने इस सड़क में सरकारी धन का जमकर दुरुपयोग किया है। जगह- जगह डामर उखड़ने से दोपहिया वाहनों का सड़क में चलना मुश्किल हो गया है। ग्रामीण नवीन चंद्र पांडे, राजेंद्र सिंह, करन पांडे, गणेश सिंह, गुसाई राम आदि ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि विभाग एक सप्ताह में कोई कार्रवाई नहीं करता है, तो वे तहसील का घेराव करेंगे। इधर लोक निर्माण विभाग के ईई संजय कुमार पांडे का कहना है कि शीघ्र ही सड़क का निरीक्षण किया जाएगा। ठेकेदार को दोबारा डामरीकरण के लिए निर्देश दिए जाएंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.