राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय कपकोट में बनेगे अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त कक्षा कक्ष: सुरेश गड़िया
कपकोट(उद संवाददाता)। राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय कपकोट में स्थानीय विधायक सुरेश गड़िया के सौजन्य से विद्यालय को अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त करने, छात्रों को पठन पाठन कि उचित व्यवस्था कराने के लिए विद्यालय जल्द कक्षा कक्ष और हाल का निर्माण कराने का आश्वासन दिया था।जिसके बाद विधायक विद्यालय पहुँचे, वहां नन्हे छात्र-छात्राओं व अध्यापकों से संवाद किया।वहां विद्यालय के शिक्षकों और छात्रों द्वारा उनका अभिन्नन्दन कर स्वागत किया गया। इस दौरान विद्यालय परिवार ने कक्षा-कक्षों व हॉल निर्माण हेतु शासन स्तर से एक करोड़ सात लाख रुपये की धनराशि दिलाने के लिए उनका आभार जताया। मालूम हो कि आदर्श प्रॉवि कपकोट प्रदेश के दूरस्थ एवं दुर्गम जनपद में स्थित होने के बाद भी शिक्षा के क्षेत्र में सबके लिए आदर्श बन रहा है।विधायक सुरेश गड़िया ने अपने सम्बोधन में कहा कि विद्यालय नित नई ऊंचाइयों को छू रहा है, विद्यालय के शिक्षकों की मेहनत से छात्र आज यहां पड़कर सैन्य अधिकारी, और उच्च पदों पर पहुच रहे हैं।जहां सरकारी विद्यालयों में छोड़कर अभिवावक निजी विद्यालयों में बच्चों को पड़ा रहे हैं वही अब आदर्श विद्यालय में पढ़ाने के लिए छात्रों को कड़ी मेहनत करानी पड़ रही है।उन्होंने विद्यालय के प्रधानाध्यापक की कार्यशैली कुशल अनुशासन और विद्यार्थियों की बुनियादी शिक्षा का मजबूत ढाँचा तैयार करने के लिए विद्यालय के शिक्षकों व शिक्षा विभाग के अधिकारियों का आभार जताया।इस दौरान विद्यालय प्रधानाध्यापक के डी शर्मा, भाजपा मंडल अध्यक्ष भुवन गड़िया,वरिष्ठ अधिवक्ता और पूर्व बार एसोसिएशन अध्यक्ष एड गोविंद भंडारी, ओम प्रकाश ऐठानी,संतोष उपाध्याय, दयाल गढ़िया, मंजू गड़िया सहित समस्त अध्यापक व विद्यार्थी उपस्थित थे।