छोटे पर्दे पर रूद्रपुर के रजत सुखीजा ने अपनी अभिनय कला के दम पर बनायी पहचान

0

रूद्रपुर(उद संवाददाता)। शहर के होनहार युवक रजत सुखीजा ने अपनी अभिनय कला के दम पर बड़ा मुकाम हासिल कर शहर का नाम रोशन किया है। आठ साल की उम्र में रामलीला मंच से अभिनय की शुरूआत करने वाले रजत सुखीजा छोटे पर्दे पर धूम के साथ-साथ बड़ी-बड़ी कंपनियों के विज्ञापन में भी नजर आ रहे हैं। रजत सैमसंग, बेयर्डों, टेस्टबुक, एम स्टोक की ब्रांडेड कंपनियों के साथ-साथ अब भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से जारी विज्ञापनों में भी मॉडल के रूप में नजर आ रहे हैं।कई टीवी सीरियलों में काम कर चुके रजत चर्चित टीवी सीरियल महानायक डा. भीमराव अम्बेडकर में महिपाल की भूमिका भी निभा चुके हैं हैं। रजत का सपना आगे चलकर बड़े पर्दे पर पर काम करना है जिसके लिए वह कड़ी मेहनत कर रहे हैं। बता दें होनहार रजत सुखीजा शहर के समाजसेवी एवं सब्जी मण्डी स्थित जनरल स्टोर के स्वामी मुलख राज सुखीजा के छोटे भाई नगर निगम के ठेकेदार किशन सुखीजा के पुत्र हैं। पिछले डेढ़ साल में उन्होंने माया नगरी मुम्बई में रहकर कई नामी गिरामी ब्रांड्स के साथ काम करके अपनी अलग पहचान बनायी है। रजत ने इंटर तक की पढ़ाई रेनबो पब्लिक स्कूल में हासिल की। आठ साल की उम्र में ही उन्होंने रामलीला में अभिनय शुरू कर दिया था। इंदिरा कालोनी में होने वाली रामलीला में उन्होंने कई किरदार निभाये। इंटर के बाद उन्होंने दिल्ली का रूख किया और रास थिएटर ग्रुप में गजराज नागर की देख रेख में ढाई साल तक थिएटर किया। साथ ही नाटड्ढ मंच के साथ ही उन्होंने काम किया। इसके बाद देश की दूसरी सबसे बड़ी नाटड्ढ अकादमी भारतेन्दु नाटड्ढ अकादमी लखनऊ में उन्होंने एडमिशन लिया यहां हर साल पूरे भारत से बीस बच्चों का ही सलेक्शन किया जाता है। अभिनय कला के गुर सीखने के बाद रजत ने मायानगरी मुम्बई की ओर रूख किया। वहां उन्होंने पिछले तीन साल में सैमसंग, बेयर्डों, टेस्टबुक, एम स्टोक के विज्ञापन के लिए काम किया साथ ही ब्लर फिल्म में भी काम किया। रजत ने आने वाले प्रोजेक्ट्स टीसी रीज की फिल्म द लेडी किलर,वूट की सीरिज अप-65,आर्ट फिल्म डियर लतिका में भी काम किया है। फिलहाल रजत एण्ड टीवी पर प्रसारित होने वाले सीरियल ‘एक महानायक डॉ भीमराव अम्बेडकर में महिपाल की भूमिका निभाई हैं। इस धारावाहिक में रजत का नेगेटिव करेक्टर था। जिसमें वह एक ज्योतिष की भूमिका निभा रहे हैं। रजत आगे चलकर बॉलीवुड में काम करके रूद्रपुर का नाम रोशन करना चाहते हैं। इसके लिए वह डटकर मेहनत कर रहे हैं। रजत का कहना है कि वह आगे दिलचस्प किरदार करना चाहते हैं। बचपन में सबाके टीवी और बड़ी स्क्रीन पर देखा और आज जब खुद को देखते हैं तो महसूस करते हैं कि सपने के नजदीक पहुंच रहे हैं। रजत का कहना है कि उनका सपना इस इंडस्ट्री में अच्छा काम और उंचा नाम बनाना है। आंखों में बड़े बड़े सपने हैं उन्हें पूरा करना है और रूद्रपुर शहर को भी गौरवान्वित करना है। रजत का कहना है कि इस मुकाम तक पहुंचने में उनके गुरूजनों के साथ ही परिवार का आशीर्वाद रहा है। परिवार उनके साथ हर कदम पर खड़ारहा है। सभी के आशी र्वाद से वह हर मुकाम को हासिल करेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.