श्रमिक यूनियन ने खेल मैदान में दिया धरना
किच्छा। भवन निर्माण कर्मकार श्रमिक यूनियन ने श्रमिकों के पंजीकरण व लाभ प्राप्त करने में आ रही कठिनाईयों के समाधान की मांग को लेकर इंदिरा गांधी खेल मैदान में धरना शुरू कर दिया। यूनियन के अध्यक्ष हंस पांडे के नेतृत्व में तमाम श्रमिक धरने पर बैठ गये। उन्होंने कहा कि श्रम भवन रूद्रपुर में स्मार्ट कार्ड प्रिंटर एवं बायोमेट्रिक मशीन तथा एक कर्मचारी है जहां जनपद के विभिन्न शहरों और क्षेत्रें के श्रमिकों का पंजीकरण किया जाता है लेकिन श्रमिकों का समय पर पंजीकरण नहीं हो पाता और बोर्ड की योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा। दो तीन वर्ष पूर्व भी कुछ श्रमिकों को जन्म, विवाह एवं मृत्यु के लाभ से वंचित होना पड़ रहा है जिसकी सूचना पूर्व में दी जा चुकी है। श्रम कार्यालय के कई बार चक्कर लगाने पड़ते हैं जिससे उन्हें नुकसान उठाना पड़ता है लेकिन इसके बाद भी समय पर पंजीकरण नहीं किया जा रहा। उन्होंने मांग की कि भवन निर्माण से सम्बन्धित श्रमिकों का पंजीकरण कराया जाये। धरना देने वालों में विवेक, राजवीर, परितोष, वीरू, सुऽदेव, मोहम्मद शाकिर, सलीम, यूसुफ, दिनेश, विनीत, अरजीत कौर, बीना पांडेय, सीमा मेहरा, मीनाक्षी, मीना कोली, सलमान, अकील अहमद, संजय, सरताज, शानू, रामिऽलावन आदि समेत कई लोग शामिल थे।