स्कूल की मान्यता रद्द करने की मांग
हल्द्वानी, 5 अक्टूबर। वैन में मासूम से दरिंदगी के मामले में उत्तराखंड युवा बेरोजगार संगठन ने एक ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट पंकज उपाध्याय को सौंपा। संगठन के अध्यक्ष लीला कांडपाल ने कहा कि दो सप्ताह बीत जाने के बाद भी प्रशासन अभी तक स्कूल प्रबंधक व प्रधानाचार्य के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर सका है। इस जघन्य कांड में स्कूल का स्टाफ भी शामिल है। इन पर शीघ्र कार्रवाई होनी चाहिए। सामाजिक कार्यकर्ता नवनीत राणा ने स्कूल की मान्यता रद्द करने की मांग की। उन्होंने चेतावनी दी कि मान्यता रद्द न होने पर उग्र आंदोलन किया जाएगा। मो- अतहर ने कहा कि इसमें स्कूल प्रबंधक पूर्ण रूप से जिम्मेदार है। सामाजिक कार्यकर्ता संजय सिंह ने कहा कि शासन प्रशासन क्यों कार्रवाई नहीं कर रहा है यह अभी तक समझ में नहीं आया है। इस अवसर पर नीरज खाती, हरक सिंह भंडारी, मनोज बोरा, मो- अनस सिद्दीकी, असीम मिकरानी, मो- अमन, कासिम आदि मौजूद थे।