पार्षर्दों के टिकट के लिए हलचल तेज: 40 वार्डों से 14 महिलाएं करेंगी वार्डों का नेतृत्व
रूद्रपुर। आरक्षण की अधिसूचना जारी होने के बाद वार्डों में भी पार्षद के टिकट के लिए हलचल तेज हो गयी है। वार्डों में चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे टिकट के दावेदार अपने अपने आकाओं के चक्कर काट रहे हैं। नगर निगम के 40 वार्डों में से इस बार 14 महिलाएं पार्षद चुनी जायेंगी। वार्डों के लिए आवंटित आरक्षण के अनुसार वार्ड-5 मुखर्जी नगर, वार्ड नं. 11 संजय नगर, वार्ड नं. 12 औद्योगिक क्षेत्र, वार्ड नं 26 सीरगोटिया, वार्ड नं. 27 गांधाी कालोनी, वार्ड नं 29 आदर्श कलोनी एसआरए वार्ड नं. 31 एलायंस कालोनी, वार्ड नं. 35 आदर्श इंदिरा कालोनी को सामान्य महिला के लिए आरक्षित किया गया है। इसके अलावा वार्ड नं. 17 दक्षिणी खेड़ा और वार्ड नं18 खेड़ा मध्य वार्ड नं25 फाजलपुर मेहरोला को पिछड़ी जाति महिला के लिए आरक्षित किया गया है। वार्ड नं. 22 रम्पुरा पूर्वी, वार्ड नं 23 रम्पुरा मध्य एवं वार्ड नं. 24 रम्पुरा पश्चिमी को अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित किया गया है। इनके अलावा वार्ड न. एक फुलसुंगा फुलसुंगी अन्य पिछड़ी जाति, वार्ड नं. 2 ट्रांजिट कैम्प पूर्वी पिछड़ी जाति, वार्ड नं. 3 ट्रांजिट कैम्प एवं वार्ड नं. 4 ट्रांजिट कैम्प पश्चिमी , वार्ड नं. 6 जगतपुरा, वार्ड नं7 आजादनगर, वार्ड नं. 8 विवेकनगर, वार्ड नं. 9 शिवनगर अनराक्षित, वार्ड नं. 10 राजाकालोनी ठाकुर नगर अन्य पिछड़ी जाति, वार्ड नं. 13 दूधियानगर अनराक्षित, वार्ड नं. 14 भदईपुरा अन्य पिछड़ी जाति, वार्ड नं. 15 पहाड़गंज और वार्ड नं. 16बिगवाड़ा अनारक्षित, वार्ड नं. 19 खेड़ा उत्तरी अनुसूचित जाति, वार्ड नं. 20 भूतबंगला उत्तर पूर्वी और वार्ड नं. भूतबंगला पश्चिम दक्षिणी अनारक्षित, वार्ड नं. 28 मुख्य बाजार और वार्ड नं. 30 डी 1डी 2 अनराक्षित, वार्ड नं. 32 भूरारानी पिछड़ी जाति, वार्ड नं. 33 सिंह कालोनी और वार्ड नं. 34 इंदिरा कालोनी अनारक्षित, वार्ड नं. 36 आदर्श कालोनी घास मण्डी एवं वार्ड नं. 37 रविन्द्र नगर अनुसूचित जाति, वार्ड नं. 38 आवास विकास पश्चिमी और वार्ड नं. 39 आवास विकास पूर्वी अनराक्षित एवं वार्ड नं. 40 सिडकुल को अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित किया गया है।