कार खाई में गिरने से पति की मौत,पत्नी गंभीर
देहरादून(उद संवाददाता)। कालसी क्षेत्र में एक कार अनियंत्रित होकर 800 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। कार में दंपती सवार थे। इस हादसे में पति की मौके पर मौत हो गई जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल है। सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ ने राहत और बचाव अभियान चलाया और घायल को अस्पताल पहुंचाया। जानकारी के अनुसार, विकासनगर निवासी 55 वर्षाीय मायाराम पंवार पुत्र परम सिंह पंवार एलआईसी में चालक के पद पर कार्यरत थे। वह रविवार सुबह अपनी पत्नी सुशीला पंवार के साथ निजी कार संख्या यूके 07बीक्यू 8198 से कालसी स्थित अपने गांव कनबुआ में शिलगुर विजट मंदिर के दर्शन और घर में पूजन के लिए जा रहे थे। चामड़ चील के पास कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। कार के खाई में गिरते ही दरवाजा खुलने से मायाराम पंवार की पत्नी छिटक कर बाहर गिर गई और झाड़ियों में फंस गई। चालक कार समेत खाई में जा गिरे। दुर्घटनाग्रस्त कार मुख्य सड़क से लगभग 800 मीटर नीचे गहरी खाई में गिरी थी। रेस्क्यू टीम ने घायल महिला उपचार हेतु अस्पताल भेजा। तथा शव को खाई से निकालकर पुलिस के सुपुर्द किया।