आईएमए से सेना को मिले 456 युवा अफसर,35 मित्र राष्ट्रों के अफसर भी पास आउट हुए
देहरादून (उद संवाददाता)। आईएमए से पास आउट होकर देश को 456 युवा अफसर मिल गए हैं। इसके साथ ही 35 मित्र राष्ट्रों के अफसर भी पास आउट हुए। ऐतिहासिक चेटवुड बिल्डिंग के ड्रिल स्क्वायर पर हुई परेड की सलामी नेपाल के सेना प्रमुख अशोक राज सिगडेल ने ली। गर्व और देशभक्ति की भावना से भरे इस समारोह में कैडेट्स ने अनुशासन और उत्कृष्टता का प्रदर्शन किया। पासिंग आउट परेड में सेना के कई वरिष्ठ अधिकारी, अभिभावक, और देशभर से आए मेहमान मौजूद रहे। पासिंग आउट परेड के लिए सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद की गई थी। सेना और पुलिस के जवान सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता कर रहे थे। पासिंग आउट परेड के साथ ही शनिवार को भारतीय सैन्य अकादमी के नाम देश-विदेश की सेना को 66 हजार 119 युवा सैन्य अधिकारी देने का गौरव जुड़ गया। इनमें मित्र देशों को मिले 2988 सैन्य अधिकारी भी शामिल हैं। मुख्य परेड के बाद जनरल सिग्देल परेड के कलर पार्टी और केन ऑर्डलीज को पुरस्कार प्रदान किए गए। इसके साथ ही, उन्होंने रिव्यूइंग ऑफिसर प्लेट और तलवार भी प्रदान किए। प्रशिक्षण के दौरान ओवरआल सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए स्वार्ड आफ आनर जतिन कुमार को प्रदान की गई। प्रथम सिंह को गोल्ड मेडल, जतिन कुमार को सिल्वर मेडल, चिराग यादव को सिल्वर मेडल ;टीजीसीद्ध, महिपाल सिंह को सिल्वर मेडल ;टीईएसद्ध और मयंक ध्यानी को ब्रांज मेडल दिया गया। प्रबीन पांडेय को बांग्लादेश मेडल से सम्मानित किया गया।