जनहित के लिए सरकार समर्पितः त्रिवेन्द्र

एक किमी लंबे ओवर ब्रिज ‘अटल सेतु’ का मुख्यमंत्री ने किया उद्घाटन

0

देहरादून। दूनवासियों को एक और बड़ी सौगात मिल गई है। देहरादून- हरिद्वार राजमार्ग पर बने एक किलोमीटर लंबे मोहकमपुर रेलवे ओवर ब्रिज का आज मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावतव विस अध्यक्ष प्रेम चंद्र अग्रवाल ने उद्घाटन करते हुए जनता के लिये खोल दिया गया है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि ओवरब्रिज तैयार हो चुका है इससे स्थानीय लोगों के साथ ही आस पास के जनपदों के लिये भी यातायात व्यवस्था में सुधार आयेगा। उन्होंने ऐलान करते हुए कहा कि इस ओवरब्रिज को अटल सेतु के नाम से जाना जायेगा। इस दौरान मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह ने पूर्ववर्ती हरीश रावत सरकार पर निशाना साधते हुए सवाल उठाया कि दून के बल्लीवाला ओवरब्रिज के निर्माण में करीब 60 करोड़ रूपये खर्च किये गये वहीं इसके निर्माण कार्य को कई बार अवरूद्ध भी किया जिससे यह समय पर पूरा नहीं हुआ। जबकि इस ओवरब्रिज के निर्माण में सिर्फ 43 करोड़ की लागत आयी है और समयसीमा के भीतर ही निर्माण कार्य भी पूरा कर लिया गया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता आये दिन सरकार के विकास कार्यो पर सवाल उठाते हैं जबकि यह निर्माण कार्य भाजपा सरकार और कांग्रेस के कामों का स्पष्ट उदहारण है। सीएम त्रिवेंद्र ने कहा कि सरकार जनसमस्याओं का निस्तारण करने के लिये तत्पर है। इस अवसर पर हरबंश कपूर,उमेश शर्मा काउ,विधायक खजान दास समेत विभागीय अधिकारी भी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.