उत्तरकाशी में आग की भेंट चढ़े सात घर और पांच दुकानें: पांच लोगों ने बाहर निकलकर बचायी अपनी जान
उत्तरकाशी(उद संवाददाता)। बड़कोट क्षेत्रांतर्गत गुरूवार देर रात सात मकान और पांच दुकानों में आग भड़क गयी। जिससे क्षेत्र में हड़कम्प मच गया। इस दौरान घर में सो रहे पांच लोगों ने बमुश्किल बाहर निकलकर अपनी जान बचायी। जानकारी के अनुसार बड़कोट क्षेत्र के वार्ड नं 03 में लक्ष्मी नारायण मंदिर के पास सात मकान और पांच दुकानें जलकर खाक हो गए। घटना करीब 2से 3 बजे की है ।एक आवासीय भवन में अचानक आग लग गई, घर के अंदर कुल पांच लोग सो रहे जिन्होंने किसी तरह घर से बाहर निकल कर अपनी जान बचाई। ँ आग की लपटे इतनी बेकाबू हो गई कि देखते ही देखते आसपास के भवन और पांच दुकानें भी आग की चपेट में आकर खाक हो गई, दुकान और मकान के अंदर रखा सारा सामान भी पूरी तरह नष्ट हो गया, भवनों के अंदर रखे करीब 5 गैस सिलेंडर इतनी तेजी से ब्लास्ट हुए कि आस पास के लोगों में भी हड़कंप मच गया। करीब एक दर्जन आस पास के भवनों को भी क्षति पहुंची है। अग्निशमन दस्ता सूचना के करीब एक घंटे बाद मौके पर पहुंचा तब आग काफी बेकाबू हो चुकी थी किसी तरह आस पास के लोगों ने पानी की बाल्टियां और फायर सर्विस द्वारा करीब साढ़े तीन घंटे पर आग पर काबू पाया जा सका। पुलिस जवानों को छोड़कर कोई भी जिम्मेदार विभाग समय से मौके पर पहुंचे में नाकाम साबित हुए जिससे पीड़ित परिवार और आसपास के लोगों में भी भारी आक्रोश बना रहा। अग्निकाण्ड प्रभावित परिवारों में राकेश भंडारी, कल्याण सिंह रावत, महिपाल सिंह रावत, शैलेन्द्र नेगी, मंगल सिंह नेगी, पृथ्वीपाल सिंह, और यशपाल रावत शामिल हैं।