अग्न्यारी महादेव मन्दिर के बाबा की मौत का खुलासा: पुलिस ने बाबा के शिष्य व वाहन चालक को किया गिरफ्तार
लड़खड़ाते हुए पहाड़ी से नीचे गिरने के बाद बाबा को छोड़कर हुए थे फरार
बागेश्वर(उद संवाददाता)। गरुड़ तहसील के मजकोट ग्राम पंचायत के अंग्यारी महादेब मन्दिर के बाबा अलख मुनि महाराज के जंगल मे शव मिलने की सूचना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी।जिसके बाद जंगल मे बाबा महाराज का शव मिलने की सूचना पर ग्राम प्रधान और अन्य लोगों द्वारा राजस्व और रेगुलर पुलिस को मामले की सूचना दी गई थी। साधु की मौत की जांच राजस्व पुलिस द्वारा रेग्युलर पुलिस को सौप दी थी।जिसके बाद पुलिस अधीक्षक चन्द्रशेखर घोड़के ने पुलिस उपाधीक्षक अंकित कंडारी को मामले की तत्काल जांच और पुलिस टीम गठित कर मामले का जल्द खुलासा करने के निर्देश दिए थे। मामले में पुलिस ने मामले की गहनता से जांच करते हुए अग्न्यारी महादेव मन्दिर के बाबा मृतक अलख मूनि महाराज की घटनास्थल के आसपास की गहनता से जांच शुरू की। मामले में पुलिस अधीक्षक चन्द्रशेखर घोड़के ने खुलासा करते हुए बताया कि घटना में तीनों व्यक्तियों द्वारा शराब पीने के बाद मृतक अलख नाथ शराब के नशे में रास्ते से फिसलकर निचे गिर गये। जिन्हे बाबा के शिष्य अर्जुन व चालक हरेन्द्र ने ऊपर निकाला और वो दोनों बाबा को पकड़कर मन्दिर की ओर आने लगे।इस दौरान बाबा ने दोनो को फिर से गाली देनी शुरु कर दी जिससे दोनों आरोपी व्यक्तियों द्वारा आवेश में आकर मृतक बाबा को सहारा देना छोड़ दिया और बाबा लड़खड़ाते हुए पहाड़ी से नीचे गिर गये उसके बाद दोनों ने बाबा की गिरने की बात किसी को नही बताई। गहनता से पूछताछ करने पर दोनों ने अपना जुर्म स्वीकार कर बताया कि यदि उस समय हमारे द्वारा बाबा जी के गिरने की सूचना अंग्यारी महादेव में मौजूद बाबा अंगीरा मुनि महाराज व गाँव के लोगों को दी होती तो बाबा जी को बचाया जा सकता था। जिसके आधार पर पुलिस द्वारा घटना मे लिप्त बाबा अर्जून गिरी पुत्र किशन सिहं निवासी द्वारा रवि गिरी मिस्सर वाला कलाडोईवाला देहरादुन मूल निवासी शिवबिहार थाना करावल नगर दिल्ली, तथा हरेन्द्र सिंह रावत पुत्र कृपाल सिंह रावत निवासी देवरखटोरा जिला चमोली के खिलाफ अपराध सख्या 04/24 धारा 105/238 बीएनएस.एक्ट में थाना बैजनाथ के कंधार क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।जहाँ दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।वही मामले में पुलिस अधीक्षक द्वारा उक्त मामले के अनावरण हेतु गठित पुलिस टीम को ढाई हजार रुपये नगद इनाम देने की घोषणा गई।आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में एसओजी प्रभारी निरीक्षक सलाउद्दीन, बैजनाथ थानाध्यक्ष प्रताप सिंह नगरकोटी, कांडा थानाध्यक्ष उप निरीक्षक खुशवंत सिंह,एसआई महेश चंद्र सहित पुलिस और एसओजी की टीम मौजूद थी।