देहरादून में ओएनजीसी के रिटायर्ड इंजीनियर की नृशंस हत्या: बुजुर्ग की छाती में और पेट में चाकू से किएवार
देहरादून(उद संवाददाता)। जीएमएस रोड स्थित अलकनंदा एन्क्लेव में एक बुजुर्ग की चाकू से गोदकर नृशंस हत्या कर दी गई। बुजुर्ग ओएनजीसी के पूर्व इंजीनियर थे, और घर में अकेले रहते थे। घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने के साथ-साथ पड़ोसियों से भी जानकारी इकट्टòा की जा रही है। जानकारी के अनुसार सोमवार रात करीब आठ बजे पुलिस को 25 अलकनंदा एन्क्लेव निवासी अशोक कुमार गर्ग के पड़ोसियों ने सूचना दी। जिस पर पुलिस घर में पहुंची तो मकान के मुख्य हिस्से में कोई नहीं था। घर की सारी लाइटें खुली थीं। घर के पिछले हिस्से में देखा तो वहां भी सारी लाइटें जल रही थीं। बाथरूम से कराहने की आवाज आ रही थी। पुलिस वहां पहुंची तो देखा कि बुजुर्ग अशोक कुमार गर्ग घायल अवस्था में पड़े थे। पुलिस ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया लेकिन कुछ ही देर में इलाज के बाद उन्होंने दम तोड़ दिया। बुजुर्ग की छाती में और पेट में चाकू से अनगिनत वार किए गए थे। उनकी हालत देखकर लग रहा था कि हत्यारा बेहद गुस्से से भरा हुआ था। उनके शरीर पर इतने वार किए गए थे कि उनकी आंतें भी बाहर आ गई । बताया जाता है कि मृतक 2008 में ओएनजीसी के इंजीनियर पद से सेवानिवृत्त हुए थे। कुछ साल पहले ही उनकी पत्नी की मौत हो गई थी। उनकी एक बेटी गुरुग्राम और एक चेन्नई में रहती है। लम्बे समय से वह घर में अकेले रहते थे। अलकनंदा एन्क्लेव में वह 1995 से रह रहे थे। लगभग 30 साल में उनकी हर किसी से दोस्ती थी। पड़ोसी बताते हैं कि उनके घर में हर रोज कोई न कोई होम डिलिवरी करने वाला आता था। कभी कोई खाना लेकर आता था तो कोई अन्य सामान लेकर आता था। उन्हें क्यों और किसने मारा इस बात की जांच की जा रही है। जांच के लिए एसओजी और पुलिस की तीन टीमों का गठन किया गया है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों को चेक करने में जुट गई है। सभी बिंदुओं को ध्यान में रखकर मामले की पड़ताल की जा रही है।