बारिश के साथ बर्फबारी होने के आसारः क्रिसमस व थर्टी फर्स्ट के दौरान बर्फबारी की आस लगाए हुए हैं सैलानी और कारोबारी
देहरादून/नैनीताल(उद संवाददाता)। उत्तराखंड में रविवार से मौसम का मिजाज बदलने वाला है। मौसम वैज्ञानिकों ने ऊंचाई वाले इलाकों में आठ और नौ दिसंबर को हल्की बारिश के साथ बर्फबारी होने के आसार जताए हैं। इसके चलते प्रदेश में पहाड़ से लेकर मैदान तक तापमान गिरने से ठिठुरन बढ़ सकती है। मौसम वैज्ञानिक रोहित थपलियाल ने बताया, आठ और नौ दिसंबर को उत्तराखंड में पश्चिमी विक्षोभ प्रभावित होने से 2500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की से मध्यम दर्जे की बर्फबारी होने की संभावना है। बताया, मौसम बिगड़ने का सिलसिला आठ दिसंबर को दोपहर बाद शुरू होगा। तेज गर्जन और हवा चलने के साथ प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है। 10 दिसंबर के बाद प्रदेशभर में फिर मौसम शुष्क हो जाएगा, लेकिन पश्चिमी विक्षोभ के चलते अधिकतम तापमान में तीन से पांच डिग्री तक की गिरावट दर्ज की जाएगी। इसके चलते पहाड़ से लेकर मैदान तक ठिठुरन बढ़ सकती है। होटल कारोबारी समेत पर्यटन से जुड़े अन्य कारोबारी दिसंबर 15 के बाद मौसम के प्रतिकूल होने और क्रिसमस व थर्टी फर्स्ट के दौरान बर्फबारी की आस लगाए हुए हैं। हालांकि अभी नगर का मौसम सामान्य बना हुआ है। इन दिनों सुबह और शाम भले ही ठंड हो लेकिन दिन में धूप से मौसम सामान्य बना हुआ है। बता दें कि, दिसंबर और जनवरी को बर्फबारी के लिए मुफीद माना जाता है, जबकि फरवरी में बसंत पंचमी के बाद मौसम परिवर्तन होता है। ग्लोबल वॉर्मिंग का असर पर्वतीय क्षेत्रों में देखने को मिल रहा है।हालांकि बीते कुछ वर्षों की बात करें तो 2019 में नैनीताल में दिसंबर में बर्फबारी हुई। तब 13 दिसंबर को पांच सेमी और 14 दिसंबर को 20 सेमी बर्फबारी हुई थी। इसके बाद वर्ष 2021 व 22 में बहुत अच्छी बर्फबारी हुई। वर्ष 2021 में 25 दिसंबर को फाहे और 28 दिसंबर ऊंचाई वाले क्षेत्र में एक इंच बर्फबारी हुई थी। बीते वर्षों के अनुभव तथा इस वर्ष अच्छी धूप, अच्छी बारिश के बाद अब स्थानीय लोग दिसंबर में बर्फबारी की संभावनाएं जता रहे हैं।