जोशीमठ से देहरादून जा रहा सेना का वाहन खाई में गिरा,कई जवान घायल
चमोली(उद संवाददाता)। शनिवार तड़के जोशीमठ से देहरादून जा रहा सेना का वाहन बीच मार्ग में अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है जिसमें सेना के कुछ जवान घायल हो गए। एसडीआरएफ टीम ने मोके पर पहुंचकर घायल सैनिकों को अस्पताल पहुंचाया। जानकारी के अनुसार जनपद चमोली के जोशीमठ में तैनात मद्रास रेजीमेंट के जवानों का वाहन शनिवार तड़के ज्योतिर्मठ से देहरादून की ओर जा रहा था लेकिन बद्रीनाथ हाईवे पर बिरही में सेना का वाहन अनियंत्रित होकर हाईवे का डिवाइडर तोड़कर खाई में एक टीले में जाकर अटक गया। हादसे में वाहन सवार कुछ जवान घायल हुए हैं। घटना की सूचना एसडीआरएफ को दी गई। सूचना पर एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू कार्य शुरू किया गया। आपदा प्रबंधन अधिकारी नंद किशोर जोशी ने बताया कि एसडीआरएफ टीम ने घायलों को रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया है। घायलों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।