नदी में युवक का शव मिलने से सनसनी
गदरपुर(उद संवाददाता)। गोपाल नगर और बाराखड़ी खेड़ा के बीच बहने वाली नदी में शनिवार सुबह 11ः30 बजे अज्ञात लाश मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। पास के खेत में काम कर रहे मजदूरों ने नदी में एक शव देखा और तुरंत पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112 पर सूचना दी। सूचना मिलते ही गदरपुर थाना अध्यक्ष जसवीर सिंह चौहान अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने शव को बाहर निकालकर कब्जे में लिया और पंचनामा तैयार कर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया, थाना अध्यक्ष जसवीर सिंह चौहान ने बताया कि मृतक की पहचान उसके जेब में मिले आधार कार्ड के आधार पर हुई है। मृतक का नाम सतवीर पुत्र अतर सिंह, उम्र 42 वर्ष है और वह वार्ड नंबर 2, शिशुमंदिर का निवासी है। मौत के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। थाना अध्यक्ष ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और आगे की जांच के बाद ही स्पष्ट जानकारी दी जा सकेगी। घटना के संबंध में पुलिस जांच कर रही है।