भाजपा ने 11 नगर निगमों, 45 नगर पालिका और 46 नगर पंचायतों में चुनाव प्रभारी बनाए

0

देहरादून। प्रदेश में सत्तारूढ़ भाजपा ने निकाय चुनाव के लिए कमर कस ली है। पार्टी ने 11 नगर निगमों समेत कुल 102 निकायों में चुनाव प्रबंधन के लिए प्रभारियों की तैनाती कर दी है। अगले चरण में निकायों में आरक्षण तय होते ही पार्टी तीन सदस्यीय पर्यवेक्षकों के 30 और दल तय करेगी। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान के मुताबिक, प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी ने चुनाव प्रभारियों की सूची जारी की है। इसके तहत 11 नगर निगमों, 45 नगर पालिका परिषदों और 46 नगर पंचायतों में चुनाव प्रभारी बनाए गए हैं। पार्टी की सूत्रों के निकायों में आरक्षण पर निर्णय दो-तीन दिन में हो सकता है। पार्टी इस माह के दूसरे पखवाड़े में निकाय चुनाव की घोषणा की उम्मीद कर रही है। इसी संभावना को देखते हुए पार्टी ने चुनाव प्रभारियों का एलान किया है। सभी प्रभारियों को अपने-अपने निकायों में चुनाव प्रबंधन की जिम्मेदारी संभालने के निर्देश दिए गए हैं। नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों के लिए पर्यवेक्षक जिला स्तर पर तैनात होंगे। 19 सांगठनिक जिलों में तीन-तीन सदस्यीय पर्यवेक्षक नियुक्त किए जाएंगे। इन टीमों में पार्टी विधायकों और वरिष्ठ नेताओं को शामिल किया जाएगा। नगर निगमों में नियुक्त चुनाव प्रभारी देहरादून कुलदीप कुमार, ऋषिकेश दान सिंह रावत, हरिद्वार ज्योति प्रसाद गैरोला,रुड़की राम मोहन अग्रवाल, कोटद्वार राकेश गिरी, श्रीनगर रमेश गड़िया, पिथौरागढ़ गोविंद पिलख्वाल, अल्मोड़ा प्रदीप बिष्ट, रुद्रपुर दीपक मेहरा, हल्द्वानी मनोज पाल, काशीपुर तरुण बंसल शामिल है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.