पंतनगर में सिडकुल कर्मी की हत्या, मोबाइल और स्कूटी लूट ली और उसकी हत्या करके शव झाड़ियां में फेंक दिया
मृतक के गर्दन में धारदार हथियार के गहरे निशान मिले
रूद्रपुर (उद संवाददाता)। जनपद में अपराधिक तत्वों के आतंक पर अंकुश लगाने में जुटी पुलिस के दावों को बदमाश अब खुली चुनौती दे रहे है। पिछले एक सप्ताह से लापता हुए सिडकुल का शव जंगल में बरामद किया गया है।बताया जा रहा है कि बदमाशों ने सिडकुल कर्मी से लूटपाट कर उसकी हत्या कर दी। उस इस निर्मम हत्याकांड से क्षेत्र में कर्मचारियों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो रहे है। सिडकुल क्षेत्र में डयूटी के दौरान आने जाने वाले कई श्रमिकों से आये दिन लूटपाट करने की वारदाते हो रही है। शातिर बदमाशों के खिलाफ पुलिस को सख्त कार्यवाही करने की जरूरत है। पंतनगर पुलिस ने 28 नवम्बर से गायब चल रहे सिडकुल कर्मी नरेंद्र का शव बरामद कर लिया है। नगला बाईपास से कुछ ही दूरी पर स्थित जंगल के किनारे से शव बरामद किया है। इसके साथ ही पुलिस ने एक संदिग्ध को भी हिरासत में लिया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए भेज दिया है। एक सप्ताह पूर्व संदिग्ध परिस्थितियों र्में लापता हुए सिडकुल कर्मी का शव आज प्रातः पंतनगर में जंगल से बरामद हुआ है। मृतक की गर्दन में धारदार हथियार के निशान मिले हैं। प्रथम दृष्टया पुलिस मामले को हत्या मान रही है। मामले में संदिग्ध युवक को हिरासत में लिया गया है। जानकारी के अनुसार बिंदुखत्ता लालकुआं के तिवारी नगर निवासी 42 वर्षीय नरेन्द्र सिंह खाती पुत्र प्रयाग सिंह खाती टाटा मोटर्स कंपनी में सुपरवाईजर के पद पर कार्यरत थे। 28 नवंबर को वह अपनी स्कूटी संख्या यूके04 एक्स3387 से टाटा मोटर्स कम्पनी में ड्यूटी के लिए गया था। ड्यूटी करने के बाद वह वापस घर नहीं पहुंचा था। काफी तलाश के बाद भी जब नरेन्द्र का कोई पता नहीं चला तो परिजनों द्वारा पंतनगर कोतवाली में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई। उसी दिन से ग्रामीण और पुलिस उसकी तलाश कर रहे थे। दो प्लाटून पीएसी के साथ ही पंतनगर कोतवाली पुलिस व दर्जनों ग्रामीण नरेन्द्र की तलाश में जंगल की खाक छान रहे थे। इसके अलावा एसओजी की टीम सीसीटीबी फूटेज खंगालने में लगी हुई थी। जांच के दौरान पता चला कि युवक डड्ढूटी से निकलकर पंतनगर स्थित मस्जिद के पास लगे एटीएम के सीसीटीवी फुटेज में जाते हुए कैद हुआ था। लेकिन नगला बाईपास में लगे सीसीटीवी फुटेज में वह दिखाई नहीं दिया। मामले में कई संदिग्धों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की गयी। जिसमें से एक संदिग्ध से सख्ती से पूछताछ की तो उसने पुलिस के सामने राज खोल दिए। आरोपी की निशानदेही पर बुधवार सुबह नगला बाईपास से कुछ दूरी पर टोॅल प्लाजा के पास जंगल में पुलिस ने नरेंद्र खाती का शव बरामद कर लिया। मृतक के गर्दन में धारदार हथियार के गहरे निशान मिले हैं। पुलिस ने मृतक की स्कूटी को भी बरामद की है। मौके पर फॉरेंसिक टीम ने भी साक्ष्य एकत्र किये। पुलिस ने मामले में जिस संदिग्ध को हिरासत में लिया है वह ट्रांजिट कैंप का रहने वाला है। युवक पर हत्या करने का शक है। सूत्रों के मुताबिक पकड़े गये आरोपी ने लूटपाट करते हुए नरेन्द्र का मोबाइल और स्कूटी लूट ली और उसकी हत्या करके शव झाड़ियां में फेंक दिया। दोपहर बाद पुलिस मामले का खुलासा करेगी। मृतक नरेंन्द्र की मौत से उसकी पत्नी पुत्र व पुत्री सहित सभी परिजनों में कोहराम मचा है।