बोलेरो खाई में गिरने से चालक की मौत
उत्तरकाशी (उद संवाददाता)। बोलेरो खाई में गिरने से चालक की मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ टीम ने शव को खाई से निकालकर पुलिस के सुपुर्द किया। घटना से मृतक के परिवार में कोहराम मचा है। जानकारी के अनुसार बुधवार को अधिशासी अभियन्ता, लोनिवि, बड़कोट ने प्रशासन को सूचना दी की लगभग प्रातः 6 बजे तहसील बड़कोट क्षेत्र अर्न्तगत चोपड़ा कसलाना मोटर मार्ग पर एक बुलेरो वाहन संख्या-यू0 के0-0567 कसलाना से चोपड़ा जा रहा था जो कसलाना के पास रोड़ से लगभग 200 मीटर नीचे खाई में गिर कर दुर्घनाग्रस्त हो गया। मौके पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम घटना स्थल पर पहुँचने पर टीमों द्वारा अवगत कराया गया कि उक्त वाहन में वाहन चालक सवार था जिसकी घटना स्थल पर मृत्यु हुई है। मृतक की पहचान 40 वर्षीय रघुवीर सिंह पुत्र हीरा सिंह निवासी ग्राम चोपड़ा, उत्तरकाशी के रूप में हुई है । शव को खाई से निकालने के पश्चात शव का पंचनामा,पोस्टमार्टम आदि कार्यवाही हेतु सीएचसी, नौगांव में लाया जाया। घटना के बाद क्षेत्र में कोहराम मचा हुआ है।