ऊधमसिंहनगर पुलिस ने एनकाउंटर में किच्छा के गौमांस तस्कर को किया गिरफ्तार
पैर में गोली लगने से घायल आरोपी को अस्पताल में किया भर्ती,गौ मांस बरामद
किच्छा/रूद्रपुर। ऊधमसिंहनगर पुलिस ने एक बार फिर एनकाउंटर में एक गौमांस तस्कर को गिरफ्तार किया है। किच्छा के कलकत्ता चौकी क्षेत्र में पुलिस और गौ तस्कर के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान पैर में गोली लगने से तस्कर तस्लीम कुरेशी निवासी कुरैशी मोहल्ला किच्छा घायल हो गया। घायल का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि तस्लीम बिना नंबर की बाइक पर कलकत्ता चौकी क्षेत्र में जा रहा था। रोकने पर उसने बाइक छोड़ दी और आम के बगीचे में भागकर पुलिस पर तमंचे से फायर कर दिया। जवाबी फायरिंग में उसके पैर पर गोली लगी है। फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है। इसके खिलाफ पूर्व में भी गौ तस्करी, हत्या, पशु चोरी और अन्य धाराओं में केस दर्ज है। उसके पास से तमंचा, कारतूस के साथ ही बाइक में बंधे बैग से प्रतिबंधित मांस बरामद हुआ है। जानकारी के अनुसार गत रात्रि किच्छा कोतवाली क्षेत्र में पुलिस व गौमांस तस्कर के मध्य हुई मुठभेड़ में गौ तस्कर पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए चिकित्सालय ले जाया गया। दबोचे गये गौ तस्कर का अच्छा खासा अपराधी इतिहास भी बताया जा रहा है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गत रात्रि प्रभारी निरीक्षक कोतवाली किच्छा को सूचना प्राप्त हुई कि कुरैशी मोहल्ला किच्छा में एक व्यक्ति गौ तस्करी कर गौमांस लेकर जाने वाला है । इस पर प्रभारी निरीक्षक किच्छा द्वारा पुलिस फोर्स को मौके पर तलब कर मुखबिर के बताए अनुसार कुरैशी मोहल्ले में गए। जहां एक व्यक्ति एक बिना नंबर की मोटरसाइकिल जिसके पीछे एक कट्टा बांधा था के साथ खड़ा दिखाई दिया। पुलिस टीम को देख तेजी से मोटर साईकिल को मोड़कर वह वापस भागने लगा। शक होने पर पुलिस ने उक्त व्यक्ति को रूेकने का इशारा किया तो वह व्यक्ति मोटर साईकिल को तेजी से भगा कर सितारगंज की ओर भागने लगा । जिस पर टीम ने चौकी प्रभारी कलकत्ता फॉर्म को तत्काल इसकी सूचना देकर उक्त मोटरसाइकिल को रोकने के लिए बताया। जिसका पीछा करने पर मोटरसाईकिल चालक वाहन कोलकाता फॉर्म को जाने वाले रास्ते पर सड़क किनारे छोड़कर आम के बगीचे की ओर भागने लगा। जिसका पीछा करते पुलिस भी आम के बगीचे की ओर गई। तो उक्त व्यक्ति द्वारा पुलिस पार्टी पर फायर कर दिया गया। जिस पर पुलिस टीम द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में उस व्यक्ति के पैर में गोली लगी जिसके बाद पुलिस टीम ने घेराबंदी कर उसको मौके पर ही पकड़ लिया गया। नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम तसलीम पुत्र छोटे निवासी वार्ड नंबर 15 कुरैशी मोहल्ला थाना किच्छा बताया । तलाशी लेने पर उसके पास से एक अवैध तमंचा व कारतूस बरामद हुआ। मोटरसाइकिल की तलाशी लेने पर इसके आगे पीछे नंबर प्लेट नहीं मिली। जिसके पीछे बंधे कट्टा को खोला गया तो बैग के अंदर लगभग 20 किलो गौ मांस था। मुठभेड़ में घायल व्यक्ति को सरकारी अस्पताल की किच्छा भेजा गया। पुलिस ने बरामद गौ मांस कब्जे में लेकर गौ मांस तस्कर तस्लीम के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने बताया कि पकड़े गये गौ तस्कर तस्लीम पर थाना पुलभट्टा, थाना किच्छा , थाना बहेड़ी में हत्या,भैंस चोरी, गोकशी और चोरी के काफी अभियोग पंजीकृत हैं।