आदिवासी समाज देश के विकास में सहायकः कोश्यारी

0

जनजाति महोत्सव का कोश्यारी एवं सौरभ बहुगुणा ने किया शुभारंभ 
गदरपुर(उद संवाददाता)। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री , महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी, प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय गोपालनगर में आदिवासी बुक्सा जनजाति महोत्सव में अपनी सहभागिता करते हुए बुक्सा जनजाति के लोगों द्वारा देश हित में किए गए कार्यों की सराहना की । कार्यक्रम का शुभारंभ मां  सरस्वती,राजा जगतदेव एवं महान सेनानी विरसा मुंडा की प्रतिमा के सम्मुख  द्वीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी ने कहा कि जनजाति के लोगों द्वारा देश में शिक्षा के क्षेत्र में तरक्की करके कई अहम स्थान प्राप्त किए हैं उन्होंने सरकार द्वारा जनजाति के हित में किया जा रहे कार्यों को भी गिनाया तथा जनजाति के लोगों से सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की। इस अवसर पर उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा कि जनजाति के लोगों द्वारा पिछड़े होने के बावजूद अपनी मेहनत एवं तरक्की से कई उच्च स्थान प्राप्त किए हैं, आदिम जनजाति के बच्चों के लिए सरकार द्वारा कई योजनाएं चलाई गई है,भाजपा जिलाध्यक्ष गुंजन सुखीजा ने भगत सिंह कोश्यारी एवं कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा द्वारा कार्यक्रम में शामिल होकर आदिम  जनजाति का सम्मान बढ़ाने पर धन्यवाद किया । कार्यक्रम में आदिम जनजाति के बाजपुर ,गदरपुर, खेमपुर ,शीतपुरी दिनेशपुर आदि क्षेत्रों के बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किए गए। इस अवसर पर जनजाति की महिलाओं द्वारा तैयार किए गए विभिन्न घरेलू उत्पादों का प्रदर्शन एवं बिक्री भी की गई। इस मौके पर भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश के उपाध्यक्ष नरेश हुड़िया, सुखदेव सिंह नामधारी,जिला पंचायत सदस्य कुमारी सुमन,भाजपा महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष ज्योति अरोड़ा, जिलामंत्री कंचन सिंह एवं कविता नेगी, आदिम जनजाति सदस्य इमरती देवी, सुरेश खुराना, बाबू सिंह तोमर, पूर्व मेयर रामपाल सिंह, अनिल जेटली ,योगेश लांबा, विकास शर्मा, अमर सिंह, सहित तमाम लोग शामिल रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.