विधायक शुक्ला को खुले मंच पर बहस की चुनौती
शान्तिपुरी। गांधी जयंती पर राजकीय इंटर कालेज में विधायक राजेश शुक्ला काजिला पंचायत सदस्य विनोद कोरंगा व जिला योजना में नामित सदस्य रॉकी टाकुली से माफी मांगने की टिप्पणी सियासी रंग लेती दिख रही है। इस बाबत जिला पंचायत सदस्य विनोद कोरंगा ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए खुले मंच से बहस करने की चुनौती दे डाली। कोरंगा ने कहा कि विधायक शुक्ला को यह जानकारी नहीं है कि वह हमेशा विद्यालय के हाल हो या अन्य क्षेत्रीय समस्याओं को जिला योजना की बैठक में मौखिक व लिखित रूप से उठाते रहते हैं। जिला पंचायत सदस्य का क्षेत्र बड़ा होने व विकास कार्य के बराबर धनराशि न मिलने के कारण उतने विकास कार्य नहीं हो पाते जितने होने चाहिए। उन्होंने कहा कि जितनी धनराशि जिला योजना में जिला पंचायत सदस्य को मिलती है उससे ज्यादा धनराशि विधायकों के पास चली जाती है। विधायक द्वारा जिला योजना की कितनी धनराशि खर्च की गयी है इसकी जानकारी जिला पंचायत कार्यालय से प्राप्त हो जायेगी। उन्होंने कहा कि विधायक शुक्ला बतायें कि शान्तिपुरी क्षेत्र के निजी स्कूलों को छोड़कर उन्होंने आज तक प्राइमरी से इंटर कालेज तक सरकारी विद्यालयों में एक रूपए की भी धनराशि की आर्थिक मदद देकर विकास कार्य किया हो। उन्होंने कहा कि विधायक शुक्ला ने उनसे खुले मंच पर माफी मांगने की बात कही तो वह उन्हें उसी खुले मंच पर बहस के लिए आमंत्रित करते हैं कि कौन सरकारी विद्यालयों के हित में कितना सहयोगी है। विधायक शुक्ला बतायेंगे कि पिछले 7 वर्षों में शान्तिपुरी के सरकारी विद्यालयों जिसमें गरीब तबके के बच्चे पढ़ने आते हैं उन्होंने कितने रूपए की धनराशि दी है।