जीबी पंत कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय का 36वां दीक्षांत समारोह आयोजित: राज्यपाल ने 1172 विद्यार्थियों को बांटी उपाधियां

0

सीडीएस जनरल अनिल चौहान और किसान प्रेमचंद शर्मा को मानद उपाधि से नवाजा
पंतनगर/रूद्रपुर (उद संवाददाता)। जीबी पंत कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय ने अपना 36वां दीक्षांत समारोह मनाया। इस दौरान सीडीएस जनरल अनिल चौहान और प्रगतिशील किसान प्रेमचंद शर्मा को विज्ञान वारिधि की मानद उपाधि से विभूषित किया गया। बुधवार को आयोजित दीक्षांत समारोह में 2023-24 तक पाठ्यक्रम पूरा कर चुके 1172 विद्यार्थियों को उपाध्याय प्रदान की गई। इसके साथ ही विशिष्ट उपलब्धि के लिए एक कुलाधिपति स्वर्ण पदक सहित 13 कुलपति स्वर्ण पदक, 12 रजत पदक व 12 कांस्य पदक सहित दो छात्राओं को भारतरत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत मेमोरियल अवार्ड के तहत दो स्वर्ण पदक प्रदान किए गए। इसके अलावा साथ विद्यार्थियों को विशिष्ट उपलब्धि के लिए नकद पुरस्कार भी प्रदान किए गए। कुलाधिपति एवं राज्यपाल गुरमीत सिंह ने कहा कि शिक्षण संस्थानों में जाकर आप जैसे ऊर्जावान युवाओं से मिलकर मुझे अधिक प्रसन्नता होती है। खासकर अपनी बेटियों की निरंतर उपलब्धियों से मुझे गर्व का अनुभव होता है। मुझे इस बात को लेकर संतोष होता है कि हमारे देश का भविष्य आप जैसे प्रतिभावान युवाओं के हाथों में सुरक्षित है। उन्होंने कहा कि भगवान भोलेनाथ के त्रिशूल के तीन शूलों के समन्वय की तरह आज का दीक्षांत समारोह भी छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों, तीनों के ही सामूहिक मेहनत और समर्पण के प्रतिफल का उत्सव मनाने का दिन है। मैं इस महत्वपूर्ण अवसर पर सभी सफल विद्यार्थियों को हृदय से शुभकामनाएं देता हूँ, और आपके स्वर्णिम भविष्य की कामना करता हूँ। पंडित गोबिन्द बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्यौगिकी विश्वविद्यालय के आज आयोजित हुए 36 वें दीक्षांत समारोह में 1172 विद्यार्थियों को उपाधियां प्रदान की गई। इससे पूर्व कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यपाल एवं विश्वविद्यालय के कुलाधिपति लेफ्रिटनेंट जनरल ;सेवानिवृतद्ध गुरमीत सिंह, चीफ ऑफ डिफेंस स्टॉफ अनिल चौहान, अति विशिष्ठ अतिथि कृषि मंत्री गणेश जोशी, केन्द्रीय सड़क परिवहन राज्य मंत्री अजय टम्टा, कुलपति डा. मनमोहन सिंह आदि ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। समारोह में चीफ ऑफ डिफेंस स्टॉफ अनिल चौहान और प्रगतिशील किसान पद्मश्री प्रेमचन्द शर्मा को विज्ञान वारिधि की मानद उपाधि से विभूषित किया गया। कार्यक्रम में वर्ष 2023-24 तक पाठ्यक्रम पूरा कर चुके 778 स्नातक, 278 स्नात्कोत्तर व 116 परास्नात्कोत्तर सहित कुल 1172 विद्यार्थियों को उपाधियां प्रदान की गई। साथ ही एक सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थी को कुलाधिपति स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया। इसके अलावा श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए 15 विद्यार्थियों को कुलपति पदक, 12 को रजत पदक एवं 12 को कांस्य पदक प्रदान किये गये। साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में उत्कर्ष कार्य करने पर चार विद्यार्थियों को पूरण आनन्द अदलखा अवार्ड, सरस्वती पांडा अवार्ड, नागम्मा शांता बाई अवार्ड, डा. राम शिरोमणि तिवारी अवार्ड, दो विद्यार्थियों को चौधरी चरण सिंह मैमोरियल इंटेलेक्च्युअल अवार्ड, दो विद्यार्थियों को भारत रत्न पंडित गोबिन्द बल्लभ अवार्ड तथा डा. एएन मुखोपाध्याय गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान जिले के प्रभारी मंत्री गणेश जोशी, विधायक रूद्रपुर शिव अरोरा,प्रगतिशील किसान प्रेम चन्द्र शर्मा, विधायक मोहन सिंह बिष्ट, पूर्व विधायक राजेश शुक्ला, जिलाधिकारी उदय राज सिंह, एसएसपी मणिकांत मिश्रा आदि समेत तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.