सड़क हादसे में यूकेडी नेता त्रिवेंद्र पंवार समेत तीन लोगों की मौतः सीएम धामी समेत कई प्रदेश के कई नेताओ ने जताया शोक

0

ऋषिकेश में तेज रफ्तार सीमेंट से लदे ट्रक ने वेडिंग प्वाइंट के सामने खड़ी पांच गाडियों को मारी टक्कर
देहरादून/ऋषिकेश(उद संवाददाता)। उत्तराखंड में सड़क हादसों का सिलसिला जारी है। देहरादून-ऋषिकेश रोड स्थित इंद्रमणि बडोनी चौक के पास रविवार देर रात सीमेंट से भरे बेकाबू ट्रक ने सात कारों को टक्कर मार दी। ट्रक से कुचलने पर उत्तराखंड क्रांति दल यूकेडी के पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष त्रिवेंद्र सिंह पंवार निवासी ऋषिकेश समेत दो लोगों की मौत हो गई। दूसरे मृतक की पहचान गुरजीत सिंह निवासी लालतप्पड़ ऋषिकेश के रूप में हुई है। हादसे में एक अन्य गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जबकि कई लोग बाल-बाल बच गए। गंभीर रूप से घायल शख्स को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के मुताबिक, इंद्रमणि चौक ;नटराज चौकद्ध के पास एक वेडिंग प्वाइंट में ऋषिकेश निवासी एक पूर्व दर्जाधारी के परिवार के सदस्य का शादी समारोह चल रहा था। आयोजन में शहर और आसपास से भारी संख्या में लोग शामिल होने के लिए पहुंचे थे। रविवार रात करीब 10 बजे आयोजन स्थल के पास सीमेंट से भरा एक ट्रक तेज रफ्रतार से आया और अनियंत्रित ट्रक ने एक के बाद एक सात कारों को टक्कर मार दी। इसी दौरान ट्रक ने यूकेडी के वरिष्ठ नेता त्रिवेंद्र पंवार और गुरजीत को कुचल दिया। दोनों घायलों को तुरंत एम्स पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं एक अन्य घायल को ऋषिकेश सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के तुरंत बाद आरोपी चालक ट्रक मौके पर ही छोड़कर भाग गया। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। वरिष्ठ उप निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है। पुलिस ने वाहनों को किनारे लगाकर सड़क पर वाहनों की आवाजाही सुचारू कराई। वहीं सीओ ऋषिकेश संदीप नेगी ने इस हादसे में यूकेडी नेता समेत दो लोगों की मौत होने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि आरोपी चालक की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। यूकेडी के पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष त्रिवेंद्र पंवार हमेशा पार्टी के भीतर राज्य के मुद्दों को लेकर आक्रामक भूमिका में रहे। मूल निवास और भू-कानून के मुद्दों को लेकर वह हमेशा सरकारों के खिलाफ जनता को लामबंद करने की भूमिका में रहे। हाल ही में मूल निवास-भू कानून के मुद्दे को लेकर सीएम आवास तक निकाली गई तांडव रैली के भी वे संयोजक थे। पंवार 2002 में प्रतापनगर से यूकेडी के सिंबल पर विधानसभा का चुनाव लड़े थे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यूकेडी के पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष त्रिवेंद्र पंवार की मौत पर दुख जताया है। सीएम दिवंगत यूकेडी नेता त्रिवेंद्र पंवार को विनम्र श्रद्धाजलि देते हुए शोक संदेश में कहा कि उत्तराखंड क्रांति दल के पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष एवं संरक्षक त्रिवेंद्र सिंह पंवार जी के दुर्भाग्यपूर्ण सड़क दुर्घटना में निधन का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ। ईश्वर से प्रार्थना है कि पुण्यात्मा को श्रीचरणों में स्थान एवं शोक संतप्त परिजनों, समर्थकों को यह असीम कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करें। वहीं पूर्व सीएम एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरीश रावत ने यूकेडी नेता त्रिवेंद्र पंवार के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि अभी मध्य रात्रि से कुछ पूर्व ऋषिकेश के नटराज चौक के पास में हुई भीषण सड़क दुर्घटना में राज्य के एक मूर्धन्य नेता, प्रखर राज्य आंदोलनकारी, यूकेडी के पूर्व अध्यक्ष त्रिवेंद्र सिंह पवार और उनके कुछ साथियों की दुःखद हृदय विदारक मौत का समाचार प्राप्त हुआ है, मन बहुत क्षुब्ध है। राज्य ने एक कर्मठ दूरदर्शी नेता खोया है। मैं, उन्हें अपने श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए उनके कुटुंबीजनों व उक्रांद सहित उनके संघर्षशील परिवार के प्रति अपनी संवेदना प्रेषित करता हूं। भगवान, दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें एवं उनके परिजनों को इस असहनीय दुःख को सहने की शक्ति प्रदान करें और जो लोग घायल हुए हैं मैं, उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.