केदारनाथ उपचुनाव में सड़क नहीं बनने से गुस्साए ग्रामीणों ने किया मतदान का बहिष्कार !

0

ध्रुवनगर तोक के 350 और बांझगडू तोक के 80 मतदाता नहीं पहुंचे पोलिंग बूथ
रुद्रप्रयाग। केदारनाथ उपचुनाव के मतदान के दौरान विकास के खोखले सरकारी दावों की असलियत उस समय उजागर हो गई ,जब ध्रुव नगर तोक एवं बांझगडू तोक के मतदाताओं के मतदान का बहिष्कार करनी की खबर सामने आई ।केदारनाथ विधानसभा सीट पर उपचुनाव में शुरूआत में ठिठुरन की वजह से मतदान की गति भले ही धीमी रही हो,लेकिन दिन चढ़ते ही मतदाताओं में मतदान को लेकर अच्छा खासा उत्साह दिखने लगा और पोलिंग बूथों पर बड़ी संख्या में मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। शाम 5 बजे तक केदारनाथ उपचुनाव में तकरीबन 57.64 प्रतिशत मतदाताओं द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग किए जाने के आंकड़े सामने आए थे, लेकिन उपचुनाव के शांतिपूर्ण मतदान के दौरान कुछ मतदाता ऐसे भी थे जिन्होंने शासन- प्रशासन पर उपेक्षा का आरोप लगाते हुए मतदान का बहिष्कार कर दिया और मतदान समाप्त होने तक अपने घर से बाहर नहीं निकले । बताना होगा कि केदारनाथ विधान सभा के अंतर्गत ग्राम पंचायत परकंडी के ध्रुव नगर तोक के अनुसूचित जाति के 85 परिवारों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया। ग्रामीणों के अनुसार सड़क निर्माण के लिए शासन-प्रशासन स्तर पर कोई कार्रवाई नहीं होने से ध्रुवनगर के करीब 350 वोटरों ने अपने मत का प्रयोग ही नहीं किया।ध्रुवनगर तोक के नाराज रहवासियों ने एक वीडियो जारी कर बताया कि 3 महीने पहले सड़क के संबंध में स्थानीय प्रशासन एवं मुख्यमंत्री से लेकर प्रधानमंत्री तक ज्ञापन भेज दिया गया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। अब ‘सड़क नहीं तो वोट नहीं’ का नारा बुलंद कर ग्रामीणों ने उपचुनाव के साथ ही पंचायत चुनाव, विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव का भी बहिष्कार करने का मन बना लिया है। ग्रामीणों के अनुसार मतदान के दिन भी कोई अधिकारी गांव में नहीं पहुंचा। कुछ गोपनीय लोग गांव में तो आ रहे थे और वोट करने का दबाव भी बना रहे थे लेकिन शासन प्रशासन ने उनकी सुध नहीं ली। ग्रामीणों द्वारा यह भी चेतावनी दी गई है कि अगर शासन-प्रशासन की ओर से जल्द सड़क निर्माण की कार्रवाई नहीं की गई तो ग्रामीण आगे के आंदोलन की रणनीति बनाएंगे। इसके अलावा ग्राम तोक के 80 वोटरों ने अपना वोट ही नहीं डाला। ग्रामीणों का कहना था कि वो लंबे समय से सड़क की मांग कर रहे हैं, लेकिन उनकी मांग को पूरा नहीं किया जा रहा है। जिस कारण जहंगी गांव के बांझगडू तोक के 80 वोटर पिल्लू बूथ पर वोट देने ही नहीं गए। उन्होंने नाराज होकर वोटिंग का बहिष्कार कर दिया। ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने मतदान से काफी दिनों पहले शासन-प्रशासन को लिखित में सड़क की मांग को लेकर वोट बहिष्कार की चेतावनी दी थी, लेकिन उनकी सुनवाई ही नहीं हुई। ऐसे में उनके तोक के सभी मतदाताओं ने अपने मत का इस्तेमाल नहीं किया। उन्होंने कहा कि आगे भी उनका विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा

Leave A Reply

Your email address will not be published.