केंटर की टक्कर से घायल दिहाड़ी मजदूर की मौत

0

रूद्रपुर (उद संवाददाता)। गत दिवस सिड़कुल क्षेत्र में लेबर अड्डे के पास केंटर की टक्कर से गंभीर रूप से घायल हुए दिहाड़ी मजदूर की सोमवार को सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय में उपचार के दौरान मौत हो गई। उसका शव यहां उसके आवास हनुमान मंदिर के पास ट्रांजिट कैम्प पहुंचने पर परिवार में कोहराम मच गया। समाजसेवी व भाजपा नेता सुरेश गौरी ने दुखित परिवार की आर्थिक मदद कर अंतिम संस्कार में सहयोग किया। बताया जाता है कि 35 वर्षीय धर्मेंन्द्र पुत्र स्व. राजकुमार हनुमान मंदिर के पास ट्रांजिट कैम्प में अपनी दिव्यांग पत्नी सावित्री, 8 वर्षीय पुत्री व 7 तथा 3 वर्ष के दो पुत्रों के साथ रहकर दिहाड़ी मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता था। गत प्रातः वह रोज की तरह सिड़कुल मजदूर अड्डे पर रोजगार के लिए खड़ा था। इसी बीच तेज गति से जाते केंटर संख्या डीएल 1 एलएई 8149 के चालक ने उसे टक्कर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। मौके पर मौजूद लोगों ने केंटर चालक को पकड़कर वाहन सहित पुलिस के सुपुर्द कर दिया। घायल धमेंन्द्र को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय ले जाया गया। जहां उसकी हालत चिंता जनक देखते हुए चिकित्सकों ने उसे सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय हल्द्वानी रैफर कर दिया। जहां आज धर्मेंन्द्र ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। मामले की सूचना मिलने पर समाजसेवी व भाजपा नेता सुरेश गौरी ने मृतक के परिवार से मिलकर धर्मेंन्द्र की मौत पर दुःख व्यक्त किया और आर्थिक मदद कर अंतिम संस्कार में सहयोग किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.