एसएसपी ने भीषण सड़क हादसे में घायल हुए युवक को अस्पताल पहुंचाने वाले अतुल पंवार को किया सम्मानित

0

देहरादून। देहरादून में 11 नवंबर की देर रात हुए सड़क हादसे में घायल हुए युवक को अपनी निजी गाड़ी से अस्पताल पहुंचाने वाले नौजवान को पुलिस ने सम्मानित किया है। देहरादून में 11 नवंबर की रात किशन नगर चौक में हुए हादसे में छह युवाओं की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई थी। जबकि कार सवार एक युवक सिद्धेश बुरी तरह से घायल था. हादसे की रात दुर्घटना के समय दुर्घटनास्थल से गुजर रहे अतुल पंवार पुत्र अजय कुमार निवासी लोउर नेहरूग्राम ने घायल हुए युवक सिद्वेश अग्रवाल को पुलिस और एक अन्य युवक दीपक पाण्डेय की सहायता से अपने निजी वाहन से तत्काल उपचार के लिए सिनर्जी अस्पताल पहुुंचाया था। अतुल पंवार द्वारा किये गये कार्य और दुर्घटना में घायल व्यक्ति की त्वरित सहायता पर एसएसपी देहरादून अभय सिंह द्वारा ने अतुल पंवार से पुलिस कार्यालय देहरादून में मुलाकात की. मुलाकात के दौरान एसएसपी ने उनके द्वारा किए कार्य पर उनकी प्रशंसा करते हुए गुड समेरिटियन स्कीम के तहत उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया. अतुल पंवार ने बताया कि वे वर्तमान में दुबई में मेडिकल फील्ड में कार्यरत है। इन दिनों वो छुट्टियों में अपने घर देहरादून आए हुए हैं। अतुल ने बताया की दुर्घटना के समय वह अपने दोस्तों को उनके घर छोडकर वापस अपने घर की ओर जा रहे थे, तभी वदहब चौक के पास दुर्घटनाग्रस्त वाहन को देखकर वह घायलों की मदद के लिए वाहन के पास पहुंचे। एम्बुलेंस का इंतजार किए बिना वहां मौजूद दीपक और पुलिस की मदद से सिद्धेश को सिनर्जी अस्पताल पहुंचाया, जिससे घायल युवक को समय से उपचार मिल सका। बता दें दीपक वहीं फार्मासिस्ट हैं जिन्होंने सिद्धेश को गाड़ी से बाहर निकाला था। दीपक को पुलिस पूर्व में ही सामनित कर चुकी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.