सितारगंज चीनी मिल पराई सत्र का जिलाधिकारी उदय राज सिंह ने किया शुभारम्भ

0

सितारगंज । जिलाधिकारी उदय राज सिंह ने शनिवार को पूजा पाठ कर सितारगंज चीनी मिल पराई सत्र 2024, 25 का शुभारम्भ किया ।
जिलाधिकारी ने कहा कि आज का दिन विषेश रूप से किच्छा, सितारगंज, खटीमा और पीलीभीत के लगे हुए गांव है उनके लिए बड़े ही सौभाग्य का दिन है कि सितारगंज चीनी मिल जो बहुत पहले किन्ही कारणों से बन्द हो गई थी आज उसी स्थान पर नयी चीनी मिल स्थापित हो गई है जिसका आज शुभारम्भ हुआ है जो हम सबके लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है। उन्होने कहा कि मा0 मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी का एवं मा0 गन्ना मंत्री जी का यह बहुत बड़ा निर्णय है, कि नये मॉडल पर बने चीनी मिल को पीपीडी मोड पर दिया गया है। उन्होने कहा कि इसे बनने में लगभग 8-9 महीने का समय लगा। उन्होने जानकारी देते हुए बताया कि यह चीनी मिल प्रतिदिन लगभग 6 हजार टन गन्ने की पिराई करेगा जबकि पिछली चीनी मिल की क्षमता 2 हजार 5 सौं टन प्रतिदिन पिराई की थी। उन्होने बताया कि इस आधुनिक चीनी मिल की क्षमता पिछली चीनी मिल से दोगुनी से भी अधिक है। उन्होने कहा कि उक्त आधुनिक चीनी मिल में एथनोल प्लांट भी साथ में काम करेगा और इसी के साथ 22 मेगावाट विद्युत का भी उत्पादन इसमें होगा, जो विद्युत बचेगी वह निकट के फीडर में सप्लाई की जायेगी, जिससे आसपास के क्षेत्र व गांवों को बहुत बड़ा लाभ मिलेगा। उन्होने बताया कि यह कार्य जेजीएम शुगर कम्पनी के द्वारा किया गया हैं। उन्होने बताया कि अप्रैल 2023 में उत्तराखण्ड सरकार द्वारा उक्त कम्पनी के साथ पीपीडी मोड पर देने की आवश्यक कार्यवाही की गई थी। जिलाधिकारी ने बताया कि पिछले वर्ष उक्त कम्पनी ने पुरानी चीनी मिल पर गन्ना पिराई किया था जिसमें कम्पनी के द्वारा सभी गन्ना किसानों को 15 दिन के भीतर ही गन्ने का भुगतान कर दिया था। उन्होने बताया कि उक्त कम्पनी द्वारा जो नया प्लांट स्थापित किया है उसकी लागत लगभग 450 करोड़ है। उन्होने कहा कि यह चीनी मिल इस जनपद व प्रदेश के लिए एक बड़ी उपलब्धि है, और जो गन्ना किसान है विशेष कर किच्छा, सितारगंज, खटीम क्षेत्र के किसानों ने पहले गन्ने की मूल्य को लेकर गन्ने की बुआई भी कम कर दी थी किन्तु अब किसान गन्ने की बुआई की ओर बढ़े है जो ही कैश क्रॉप है। उन्होने बताया कि गन्ने की पिराई और उसका भुगतान समय से होगा जिससे निश्चित ही गन्ने की बुआई को क्षेत्रफल बढ़ेगा और किसानों की आय भी बढ़ेगी।शुगर मिल के प्रबन्ध निदेशक नवीन झॉजी एवं आदित्य झॉजी ने किसानों को दी जा रही गन्ना प्रोत्साहन सुविधाओ के बारे में अवगत कराया कि चीनी मिल द्वारा गन्ना बुआई हेतु गन्ना बीज, खाद, प्रेस मड आदि उपलब्ध कराया जा रहा है तथा चीनी मिल द्वारा गन्ने का भुगतान गत वर्ष की भाँति इस वर्ष भी नियमानुसार त्वरित गति से किया जायेगा। प्रबन्ध निदेशक द्वारा आश्वस्त किया कि चीनी मिल प्रबन्धन किसानों के हितों के लिए दिन रात कन्धे से कन्धा मिलाकर खड़ा है। प्रबन्ध निदेशक ने किसानों एवं किसान प्रतिनिधियों से भी आग्रह किया कि अपने क्षेत्र में अधिक से अधिक उच्च शर्करा एवं उत्पादन वाली गन्ने की प्रजाति लगायें ताकि चीनी मिल को भरपूर मात्रा में गन्ना मिल सके तथा किसानों को आर्थिक लाभ के साथ साथ क्षेत्र का विकास हो सकें। कार्यक्रम में अध्यक्ष सर्वधर्म समिति सरदार जहांगीर सिंह ने सितारगंज चीनी मिल संचालित करने के लिए माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सरकार व जिलाधिकारी का आभार व्यक्त किया तथा जिलाधिकारी को अंग वस्त्र भेंट कर स्वागत किया। कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार, वीसी जय किशन , अपर जिलाधिकारी पंकज उपाध्याय, उप जिलाधिकारी मनीष बिष्ट सहित किसान, मिल कर्मचारी मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.