उत्तराखण्ड में थम नहीं रहे हैं हादसे : हाइवे पर भैंसा बुग्गी को डंपर ने मारी जोरदार,एक की मौत दो गंभीर
रुड़की (उद संवाददाता)। उत्तराखण्ड में हादसे थम नहीं रहे हैं। रोज किसी न किसी हादसे में लोगों की जान जा रही है। खानपुर में रविवार तड़के एक हादसा हो गया। हाइवे पर एक भैंसा बुग्गी को पीछे से आ रहे डंपर ने जोरदार टक्कर मार दी। इस दौरान हादसे में एक युवक की के साथ ही भैंसे की भी मौत हो गई। जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। घटन के बाद डंपर चालक फरार हो गये। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उधर, जानकारी मिलते ही सैकड़ों ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। उन्होंने रास्ते में ट्रैक्टर ट्राली लगाकर हाईवे जाम कर दिया। जानकारी के अनुसार, खानपुर थाना क्षेत्र के ब्राह्मणवाला गांव निवासी 28वर्षीय पोपिन पुत्र लखीराम,25 वर्षीय शेखर पुत्र सोमी, सौरभ पुत्र चरण सिंह रविवार तड़के करीब छह बजे अपनी भैंसा बुग्गी लेकर खानपुर की ओर खेतों में जा रहे थे। जैसे ही वह खानपुर-लक्सर हाईवे पर खानपुर कस्बे के पास पहुंचे। इसी दौरान लक्सर की ओर से आ रहे तेज गति के डंपर ने बुग्गी को टक्कर मार दी। जिससे मौके पर ही पोपिन की मौत हो गई। वहीं, एक भैंसे की भी मौत हो गई। हादसे में बुग्गी पर सवार शेखर और सौरभ गंभीर रूप से घायल हो गए।शोर शराबा सुनकर ग्रामीण मौके की ओर दौड़े और उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। दुर्घटना के बाद ग्रामीणों ने हंगामा करते हुए हाईवे जाम कर दिया। पुलिस ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया लेकिन ग्रामीण हाईवे पर ही अड़े रहे। ग्रामीण डंपर चालक के खिलाफ कार्रवाई और मुआवजे की मांग क रहे थे। हादसे की सूचना मिलते ही खानपुर विधायक उमेश कुमार भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों को हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया। प्रशासन से बातचीत कर मृतक के परिजनों को 25 लाख,घायलों को 10 -10 लाख मुआवजा दिए जाने पर सहमति बनी। इसके बाद ग्रामीणों ने जाम खोला। विधायक उमेश कुमार ने आरोप लगाया कि खनन के डंपरों से आए दिन हादसे हो रहे हैं, एक बार फिर से एक ग्रामीण हादसे की भेंट चढ़ गया है। मृतक और घायलों के परिजनों की हरसंभव मदद की जाएगी।