उत्तराखंड कांग्रेस में समन्वय समिति,एवं अनुशासन समिति के पदाधिकारियों की घोषणा,हरदा गुट को मिली तवज्जो

0

देहरादून। आखिरकार केंद्रीय नेतृत्व की संस्तुति के बाद उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस संसदीय बोर्ड,समन्वय समिति एवं अनुशासन समिति की घोषणा कर दी गई है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने सभी नवनियुक्त सदस्यों को शुभकामनाएं देते हुए पार्टी की मजबूती के लिये सक्रियता से जुटने का आह्वान किया। नवनियुक्त समन्वय समिति के पदाधिकारियों में पूर्व विस अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल, राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा समेत काजी निजामुद्दीन, करन महरा, नव प्रभात,महेंद्र सिंह महरा, मातबर सिंह कंडारी, नव प्रभात, सुरेंद्र आर्य,हीरा सिंह, नारायण राम आर्य,एमपी नैथानी समेत महिलाओं और युवा नेताओं को भी तवज्जो दी गई है। समन्वय समिति के लिये कुल 31 नेताओं के नाम शामिल है। जबकि संससदीय बोर्ड में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय, केसी बाबा, महेंद्र पाल,करन महरा,तिलकराज बेहड़,ममता राकेश,एमपी मैखुरी, हरीश दुर्गापाल, दिनेश अग्रवाल, शूरवीर सिंह,रणजीत सिंह रावत,मनोज रावत,फुरकान अहमद समेत कुल 30 पदाधिकारियों के नाम शामिल है। वहीं अनुशासन समिति की कमान प्रमोद कुमार सिंह को दी गई है इस समिति में कुल नौ पदाधिकारियों जिम्मेदारी सौंपी गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.