हीरा सिंह हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासाः नशे में धुत दो ममेरे फुफेरे भाई ने पीट पीट कर की थी हत्या, दोनों गिरफ्तार

0

नानकमत्ता(उद संवाददाता)। हाईवे के लिंक मार्ग के किनारे बगीचे में हत्या कर फेंकी गई युवक की लाश के मामले का पुलिस ने रविवार को खुलासा कर दिया। मामले में दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त ईंट भी बरामद कर ली है। दोनों आरोपियों के विरुद्ध केस दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश कर दिया है। पुलिस को एक नवंबर को ग्राम सिद्ध में बगीचे में झाड़ियों के पास एक अज्ञात शव मिला था। मृतक के सिर, चेहरे और शरीर में चोट के निशान थे। उसकी शिनाख्त पाटी के चौड़ाकोट ;चंपावतद्ध निवासी हीरा सिंह पुत्र केसर सिंह के रूप में हुई। मृतक की पिता की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज जांच शुरू की। खुलासे में जुटी पुलिस ने लगभग 150 लोगों से पूछताछ की। थाना क्षेत्र में नग्न अवस्था में मिले हीरा सिंह की हत्या का पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि हीरा सिंह की हत्या ममेरे फुफेरे भाई ने नशे में धुत्त होकर बैल्ट व हाथों से पीट-पीट कर बेरहमी से हत्या की थी। घटना का खुलासा करते हुये थानाध्यक्ष देवेन्द्र गौरव ने बताया कि 1 नवम्बर को ग्राम सिद्वा में बगिया में झाडियों के पास एक अज्ञात युवक का शव मिला था, जिसके चेहरे व शरीर पर कई चोटे के निशान है, जिसकी हत्या की आशंका जताते हुये पुलिस ने शव की शिनाख्त करने का प्रयास किया। 4 नवम्बर को मृतक हीरा सिंह के पिता केशर सिंह ने मृतक की पहचान अपने पुत्र के रूप में की। पुलिस ने पिता की तहरीर पर हत्या का मुकद्वमा दर्ज कर हत्यारों की तलाश शुरू कर दी। थानाध्यक्ष ने बताया कि 31 नवम्बर को रात दीपावली के पटाखों के शौर के बीच बगिया में ही नशे में धुंत्त ममेरे फुफेरे भाई सिद्वा नवदिया नानकमत्ता निवासी अजय पुत्र पप्पु भारती , विजय पाल पुत्र नन्हें लाल निवासी गरगईया थाना देवरनिया जिला बरेली ने बैल्ट व पीटकर उसकी हत्या की थी। दोनों आरोपी घटनास्थल के पास ही कुछ मीटर की दुरी पर रहते थे। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त ईट व बैल्ट बरामद कर ली है। दोनों आरोपियों को न्यायल पेष किया जायेगा। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष झनकईया अनिल जोशी, उपनिरीक्षक अनिल जोशी , उप निरीक्षक अशोक काण्डपाल, कृपाल सिंह, रजनी गोस्वामी, प्रकाश आर्य, मोहन बोरा, एसओजी प्रभारी संजय पाठक, कांस्टैबल भुपेन्द्र आर्या आदि थे। मृतक हीरा सिंह की नानकमत्ता में गुरूद्वारा रोड गुरूद्वारा मार्केट में केक की दुकान थी, चम्पावत से दो माह पूर्व ही यहां किराये पर दुकान ली थी। मृतक अक्सर घटनास्थल के पास जाता था, 31 अक्टूबर को दिन में बगिया के पास गया था। वही बगिया में नशे में उसका सामना विजय पाल व अजय पाल से हो गया। दोनों आरोपी विजय व अजय शराब के नशे में इतना चूर थे कि उन्होंने हीरा सिंह की हत्या किस बात पर की। पुलिस के मुताबिक मृतक व आरोपी पहले से एक दूसरे को नही जानते थे। अंदेशा है कि शराब के नशे में किसी बात को लेकर हीरा सिंह से विवाद के चलते तैस में दोनों भाईयों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी। और उसके कपड़े भी उतारकर नग्न अवस्था में कर दिया। पुलिस के मुताबिक आरोपियों इतने नशे में थे कि उन्होंने बिना कुछ सोच समझे उसे मौत के घाट उतार दिया। लेकिन मृतक की पहचान छिपाने के लिए शरीर से उसके सभी कपड़े उतारकर फेंक दिए थे। ताकि मृतक की पहचान न हो सके। पुलिस को मृतक के षव के पास कुछ दुरी पर कपड़े बरामद हुंए थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.