मनोज सरकार सहित 18 खिलाड़ी इंडोनेशिया रवाना

0

रुद्रपुर।इंडोनेशिया में 6 अक्टूबर से 13 अक्टूबर को आयोजित होने जा रही पैरा एशियन गेम्स 2018 में अंतराष्ट्रीय शटलर मनोज सरकार का रैकेट अपना जलवा बिऽेरेगा ।शहर के लोग मनोज से गोल्ड मैडल लाने की उम्मीद कर रहे हैं। मनोज सरकार सहित 18बैडमिंटन िऽलाड़ी मंगलवार की रात को दिल्ली से इंडोनेशिया के लिए रवाना हों गए है। उल्लेऽनीय है कि इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में 6 अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक पैरा एशियन चौंपियनशिप आयोजित की जा रही है, जिसमे भारत,चीन,बीजिंग ,थाइलैंड, इंडोनेशिया, जापान सहित विभिन्न देश के बैडमिंटन िऽलाड़ी प्रतिभाग करेंगे।भारत से इस प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए शटलर मनोज सरकार सहित 18 िऽलाड़ी व 6 अधिकारियों का दल कोच गौरव ऽन्ना की अगुवाई मे इंडोनेशिया के लिए रवाना हुआ। उल्लेऽनीय है कि मनोज सरकार पिछले 10 माह से वर्ल्ड रैंकिंग में पहले स्थान पर हैं। मनोज सरकार की पैरा बैडमिंटन में प्राप्त उपलब्धियों के मद्देनजर 25 सितम्बर को राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने अर्जुन अवार्ड से नवाजा था। अर्जुन अवार्ड पाने के बाद मनोज की यह पहली अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन प्रतियोगिता है। इस कारण मनोज कुछ मनोवैज्ञानिक दबाब भी महसूस कर रहे हैं। मनोज का कहना है कि वो इस प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने का प्रयास करेंगे।इधर द्रोण बैडमिंटन एकेडमी के अध्यक्ष विजय आहूजा ने कहा है कि क्षेत्र की जनता को उम्मीद है कि मनोज से इस चौंपियनशिप से ‘सोना’ लेकर वापिस आएंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.