देहरादून में प्रदर्शनकारी लड़कियों से खींचातानी का वीडियो वायरल !
पूर्व सीएम हरीश रावत ने वीडियो शेयर कर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त कर की निंदा
देहरादून(उद संवाददाता)। राज्य स्थापना दिवस पर बेरोजगार संघ ने राजधानी में जोरदार प्रदर्शन करते हुए सीएम आवास कूच किया। सैकड़ों की संख्या में युवा राजधानी के गांधी पार्क में एकत्रित हुए। यहां से युवाओं की भीड़ ने सीएम आवास कूच के लिए हुंकार भरी। इस दौरान प्रदर्शनकारी युवाओं को रोकने के लिए भारी पुलिस भी तैनात रहा। वहीं अब प्रदर्शन के दौरान पुलिस से झड़प का एक वीडियो शोसल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें महिला पुलिस के कास्टेबल कुछ युवतियों को घसीटते हुए दिख रहे है। इधर अब राज्य के युवाओं के आंदोलन को कुचलने का आरोप लगाते हुए पूर्व सीएम हरीश रावत ने वीडियो शेयर कर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।उन्होने कहा कि कल देहरादून में बेरोजगार नौजवान लड़के-लड़कियों पर हुआ लाठी चार्ज, धक्का-मुक्की, खींचातानी ने मुझे बहुत व्यथित किया। कल हमारे राज्य का स्थापना दिवस था, बेरोजगार अपने दर्द को व्यक्त करना चाहते थे कि इन 24 वर्षों की यात्रा में आपने रोजगार पर फोकस क्यों नहीं किया, यह उनका अधिकार था। लेकिन जिस तरीके से निर्ममता दिखाई गई है बल्कि इसके बजाय राज्य सरकार के कोई मंत्री जाते उनसे बातचीत करते, अपनी दिक्कतें उनके सामने रखते और जो कदम उठा रहे हैं उसका ब्यौरा भी रखते तो अच्छा होता। लेकिन आपने बेरोजगार नौजवान लड़के-लड़कियों पर जिस तरीके से धक्का-मुक्की की है, मैं उसकी निंदा करता हूं। प्रदर्शनकारी युवाओं ने कहा, पिछली भर्ती में सरकार ने आश्वासन दिया था कि आगामी भर्ती में आयु सीमा में छूट दी जाएगी। लेकिन इस बार ऐसा नहीं किया गया। इससे युवाओं में भारी रोष है। डीजीपी अभिनव कुमार की बीती 30 अक्तूबर को संघ के पदाधिकारियों से मुलाकात हुई थी। उन्होंने आश्वासन दिया था कि पुलिस भर्ती में आयु सीमा में छूट को लेकर सरकार काम कर रही है। बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार ने कहा, मांग पूरी न होने पर उग्र आंदोलन किया जाएगा। कहा आठ सालों में पहली बार पुलिस भर्ती का अवसर आया है। ऐसे में उन युवाओं का क्या गुनाह है जिन्होंने एक बार भी फॉर्म नहीं भरा।