फ़ायरिंग के आरोपी अधिवक्ता के खिलाफ मुकदमा दर्ज

0

रूद्रपुर। गत दोपहर सरेराह फायरिंग करने वाले आरोपी के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और घायल व्यक्ति की हालत गंभीर देखते हुये उसे हल्द्वानी स्थित अस्पताल के लिये रेफर कर दिया है। दर्ज रिपोर्ट में कंटोपा जाफरपुर निवासी अमर सिंह पुत्र परम सिंह ने बताया कि गत दिवस उसका भतीजा खानपुर निवासी शक्कू बाला पुत्र श्री पाल अपनी पत्नी की दवा लेने के लिये टुक टुक से डाक्टर कालोनी सिविल लाईन जा रहा था कि तभी एक कार चालक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुये टुकटुक के आगे ब्रेक मार दी जिससे दोनों वाहनों में भिड़न्त हो गई। अमर सिंह का आरोप है कि कार में सवार बिन्दुखेड़ा निवासी परमजीत सिंह उर्फ पम्मा आग बबूला हो गया और गाली गलौच करने लगा। जब उसके भतीजे शक्कू बाला ने विरोध जताया तो उसने अपने पिस्टल से उसके भतीजे को गोली मार दी। जो उसकी रीड़ की हड्डी में जा घुसी। इसी दौरान परमजीत का एक साथी भी मौजूद था जिसे वहां मौजूद भीड़ ने पकड़ लिया और उसकी धुनाई लगाते हुये उसे पुलिस के हवाले कर दिया जबकि परमजीत मौके से फरार हो गया। गंभीर हालत में शक्कू बाला को अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी हालत चिंताजनक देखते हुये उसे हल्द्वानी स्थिल अस्पताल में रेफर कर दिया। पुलिस ने आरोपी परमजीत के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.