भाजपा प्रत्याशी आशा ने तुंगनाथ के दर्शन कर किया जनसम्पर्क
रुद्रप्रयाग। केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल ने तुंगनाथ घाटी व परकंडी क्षेत्र के गांवों का भ्रमण करते हुए जनता से अपने पक्ष में वोट की अपील की। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं और आगामी समय में और अधिक कार्य किए जाएंगे। आशा नौटियाल बृहस्पतिवार को भगवान तुंगनाथ के शीतकालीन गद्दीस्थल मर्कटेश्वर मंदिर मक्कूमठ पहुंचीं। उन्होंने आराध्य के दर्शन कर पूजा-अर्चना करते हुए भारतवर्ष की सुख-समृद्धि की कामना की। गांवों में जनसंपर्क के दौरान उन्होंने कहा कि मक्कूमठ में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना और तुंगनाथ महोत्सव को जिला स्तरीय महोत्सव के रूप में मनाने की घोषणा मुख्यमंत्री की ओर से की जा चुकी है। जल्द इस संबंध में जरूरी कागजी कार्रवाई पूरी कर दी जाएगी। इस मौके रुद्रप्रयाग विस के विधायक भरत सिंह चौधरी, जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह, राज्य मंत्री चंडी प्रसाद भट्टð और पूर्व राज्यमंत्री अशोक खत्री, ग्राम प्रधान विजयपाल सिंह नेगी, मठाधिपति रामप्रसाद मैठाणी, जिला पंचायत सदस्य रीना बिष्ट, किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष गजेंद्र चौधरी आदि मौजूद थे।