केदारनाथ उपचुनाव के लिए प्रचार में उतरे करन माहराः भाजपा सरकार पर जमकर बरसे
रूद्रप्रयाग। केदारनाथ उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने प्रचार प्रसार शुरू कर दिया है। गुरुवार को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष उपचुनाव प्रत्याशी मनोज रावत के समर्थन में प्रचार करने केदारनाथ पहुंचे। इस दौरान उन्होंने विभिन्न स्थानों में नुक्कड सभाओं और जनसंपर्क के माध्यम से कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में वोट मांगे। प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कई गांवों में नुक्कड़ सभाओं में हिस्सा लिया। इसके साथ ही जनसंपर्क भी किया। इस दौरान उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने झूठी योजनाओं और धर्म के नाम पर चुनाव लड़ा। जबकि कांग्रेस पार्टी अपने कार्यकाल में किए गए विकास कार्यों के आधार पर जनता से समर्थन मांग रही है। करन माहरा ने कहा भाजपा ने बाबा केदार के साथ छेड़छाड़ की है। इसके साथ ही दान में मिले 230 किलो सोने की भी कोई जानकारी नहीं दी। इसके साथ ही उन्होंने महिला अपराधों पर भी भाजपा प्रत्याशी द्वारा चुप्पी साधे रखने का आरोप लगाया। कांग्रेस ने बेरोजगारों के मुद्दे पर भी भाजपा को घेरने का काम किया है। माहरा ने कहा भाजपा सरकार ईडी, सीबीआई जैसे संस्थाओं का राजनीतिक फायदा उठा रही है। केदारनाथ विधानसभा के रूमसी, सिल्ला बमाड आदि ग्रामों में जनसंपर्क कर कांग्रेस को वोट देने की अपील की। मैं जिस तरह से केदारघाटी के लोगों से मिल रहा हूँ, और चुनाव को लेकर आम जनता का उत्साह देख रहा हूँ एवं इनके अंदर मौजूदा भाजपा सरकार की जिन जनविरोधी नीतियों को लेकर गुस्सा दिखाई दे रहा है, इससे साफ ज़ाहिर है कि आगामी 20 नवंबर को कांग्रेस प्रत्याशी श्री मनोज रावत जी के पक्ष में रिकॉर्ड संख्या में मतदान होने जा रहा है। अगस्तमुनि, गुप्तकाशी, सोनप्रयाग, फाटा, सीतापुर, चोपता से लेकर ग्रामीण इलाकों तक क्षेत्र के लोग बदलाव करने के मूड़ में दिखाई दे रहे हैं। मैं यहाँ बात करता हूँ तो पता चलता है कि कैसे भाजपा सरकार की असफलता के कारण केदारनाथ यात्रा में बाधा उतपन्न हुई और यात्रा पर निर्भर रोज़गार से जुड़े हुए व्यापारियों और आम जनता को बेहद नुकसान उठाना पड़ा। इस मौके पर ज़िला अध्यक्ष रुद्रप्रयाग कांग्रेस कुंवर सजवाण जी, रुद्रप्रयाग विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी रहे प्रदीप थपलियाल जी, कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष गुसाईं जी, ज़िला पंचायत सदस्य कुलदीप सिंह कंडारी जी, पूर्व ज़िला पंचायत सदस्य डॉक्टर नेगी जी, प्रधान त्रिभुवन बुटोला जी, प्रदेश प्रवक्ता सूरज नेगी जी, ज़िला महामंत्री बंटी झींकवान जी, लक्ष्मण रावत जी, देवेंद्र भंडारी जी, वीर सिंह नेगी जी, विजय चमोला जी, दीपक भंडारी जी, विजया देवी जी प्रमुख अगस्तमुनि, रजनी रावत जी, पूर्व ज़िला पंचायत सदस्य देवेश्र्वरी देवी जी, उमा कैंतुरा जी, प्रदेश महामंत्री युवा कांग्रेस संतोष रावत जी, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुनील झींकवान जी, ज़िला सचिव योगी तिवारी जी आदि मौजूद रहे।