उगते सूर्य को अर्ध्य देने के साथ छठ महापर्व सम्पन्न, पूर्वांचल समाज ने श्रद्धा के साथ मनाया छठ महापर्व
रुद्रपुर/नानकमत्ता(उद संवाददाता)। पूर्वांचल समाज के लोगों द्वारा सूर्य उपासना व आस्था के महा पर्व छठ पूजा का आज महिलाओं द्वारा उगते सूर्य को अर्ध्य देने के साथ ही समापन हो गया। आज प्रातः सूर्योंदय से पूर्व ही सैकड़ों की संख्या में नगर व आस पास नदी, तालाबों व नहरों के किनारे स्थित छठ पूजा स्थलों पर सैकड़ों की संख्या महिलायें परिजनों के साथ पूजा सामग्री लेकर पहुंच गई थीं। ज्यों ही सूर्योंदय हुआ छठ मैया के जयघोषों के साथ महिलाओं ने उगते सूर्य को अर्ध्य देकर पुत्र प्राप्ति, पति के दीर्घायु होने और घर परिवार में सुख समृद्धि की कामना की। जिसके पश्चात महिलाओं ने पति सहित परिवार के सभी वरिष्ठजनों का आर्शीवाद लिया। सारा वातावरण छठ मैया के जयघोषों से गुंजायमान होता रहा। गत सायं विधायक शिव अरोरा ने अटरिया छठ घाट जाकर फीता काटकर छठ पूजा सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ किया। छठ घाट पहुंचकर विधायक शिव अरोरा ने छठ पूजा का पवित्र व्रत रखने वाले माता बहनो से मुलाकात कर सभी को छठ महापर्व की शुभकामनायें दी और कहा सूर्य भगवान की कृपा सभी पर बनी रहे । क्षेत्र मे सभी प्रफुल्लित हों सुखमय जीवन व्यतीत करे।अटरिया छठ घाट पर विधायक शिव अरोरा ने घाट पर इंटरलाकिंग टाइल्स का निर्माण करवाया। जिससे घाट पर बैठने हेतु व्यवस्था अच्छी हुई।उन्होंने कहा कि छठ माई के आशीर्वाद से आगे भी घाट का सौंदर्यकरण कराने के लिये हर सम्भव प्रयास करेंगे। जिके बाद विधायक शिव अरोरा रविंद्रनगर स्थित छठ घाट पहुँचे पूर्वांचल छठ पूजा कमेटी द्वारा विधायक शिव अरोरा को स्मृति चिन्ह भेट कर स्वागत किया। कमेटी आग्रह पर घाट सौंदर्यकरण हेतु विधायक निधि से 10 लाख देने की घोषणा की। जिस पर कमेटी सदस्यों द्वारा आभार जताया गया। विधायक अरोरा ने घाट भ्रमण कर नीरजल व्रत रखने वाली माता बहनो से मुलाकात कर उनको छठ महापर्व की शुभकामनायें दी। इसके अलावा विधायक खेड़ा, प्रीत बिहार छठ घाट कार्यक्रम मे भी शामिल हुए । विधायक ने कहा छठ पर्व का पूर्वांचल समाज मे बहुत महत्व है भगवान सूर्य की उपासना के साथ यह व्रत की शुरुआत होती है । उनको अर्ध्य देकर व्रत का समापन होता है। इस दौरान उनके साथ सुरेश कोली, केके दास, धीरेश गुप्ता, राधेश शर्मा, विजय वाजपेयी, राजेश कुमार, दुर्गेश तिवारी, वीरेंद्र तिवारी, नन्दलाल, बब्लू सागर, सुनील यादव, पिंटू पाल, विक्रांत सक्सेना, संतोष पाल, मयंक कक्कड़, गुîóू पासवान सहित अन्य लोग मौजूद रहे। उधर पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल एवं समाजसेवी संजय ठुकराल ने रविन्द्र नगर स्थित छठ घाट, ट्रांजिट कैम्प राधाकृष्ण मंदिर, प्रीत विहार सहित कई स्थानों पर छठ पूजा में शामिल होकर पूर्वांचल समाज के लोगों को शुभकामनाएं दी और छठी माता का आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर ठुकराल ने कहा कि छठ पर्व सूर्य की उपासना का पर्व है साथ ही यह पर्व प्रकृति के संरक्षण और संवर्धन का संदेश भी देता है। उन्होंने कहा कि छठ पूजा भारतीय संस्कृति और धर्म का एक महत्वपूर्ण अंग है। इस अवसर पर श्रद्धालु अपनी प्राचीन सांस्कृतिक और धार्मिक परंपराओं से जुड़ते हैं और पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर भी ध्यान केंद्रित करते हैं। चार दिनों तक चलने वाला यह अनुष्ठान हमें प्रकृति से जुड़ने के लिए प्रेरित करता है। जिसमें भक्त अपनी कृतज्ञता और भक्ति के साथ पूजा करते हैं। श्री ठुकराल ने कहा कि हमें अपने धार्मिक पर्वों को पूरी श्रद्धा और विश्वास के साथ मनाना चाहिए ओर युवा पीढ़ी को भी अधिक से अधिक अपनी संस्कृति से जोड़ने का प्रयास करना चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐसे धार्मिक आयोजनों से ही युवा पीढ़ी को अपनी संस्कृति से जुड़ने का अवसर मिलता है। छठ पूजा की शुभकामनाएं देते हुए सभी के लिए सुख समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर मनोज गुप्ता संजीव गुप्ता, ललित बिष्ट,आनंद शर्मा,दिनेश गुप्ता,पंकज गुप्ता, दुर्गेश गुप्ता, रणधीर, पुदीना साहनी, विजय बाजपेई, राजेश कुमार, नंदलाल शर्मा, वीरेंद्र तिवारी, सूरज प्रकाश गुप्ता, तीतर साहनी, दिनेश गुप्ता श्रीकांत शर्मा लाल गुप्ता उपेंद्र गिरी ,गिरधारी लाल गुप्ता, संजय गुप्ता, सुनील गुप्ता, हरे राम गुप्ता, नीरज शर्मा, जितेंद्र यादव, सुभाष राव, सुजीत गुप्ता समेत तमाम लोग मौजूद रहे। वहीं उत्तराखंड प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ उपाध्यक्ष मीना शर्मा ने रुद्रपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कई स्थानों पर पहुंचकर छठ पूजा का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस अवसर पर श्रीमती शर्मा ने कहा कि हमारा क्षेत्र कौमी एकता का गुलदस्ता है, यहां हर जाति धर्म के लोग अपने-अपने तीज त्यौहार बहुत हे उत्साहपूर्वक और उमंग के साथ मिलजुल कर मनाते हैं, जो बहुदा दूसरे क्षेत्रों में कम देखने को मिलता है, उन्होंने छठ पर्व पर सभी क्षेत्रवासियों विशेष कर पूर्वांचल के लोगों को शुभकामनाएं दी,और छठ मैया से प्रार्थना की कि वह उनके जीवन में हमेशा खुशहाली लाए, तरक्की करे, और उनको हमेशा स्वस्थ रखें। श्रीमती शर्मा संतोषी माता मंदिर खेड़ा पहुंची, जहां उन्होंने छठ पूजा महोत्सव का फीता काटकर उद्घाटन किया। इससे पूर्व यहां पहुंचने पर आयोजको द्वारा श्रीमती शर्मा सहित कांग्रेस नेता अनिल शर्मा, महानगर महिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष मोनिका ढाली,दिनेश मौर्य,आदि का फूलमालाएं पहनाकर एवं पीत वस्त्र डालकर स्वागत किया, बाद में श्रीमती शर्मा ने छठ पूजा में ब्रती महिलाओं के साथ पूजा अर्चना की, कार्यक्रम में पूजा कमेटी के अध्यक्ष पिंटू पाल, राम जियावन लाल, लालमन मौर्य, प्रीतम पाल, कुसुम, सुमन, सरोज, ममता कुशवाहा, सहित बड़ी संख्या में अन्य लोग उपस्थित थे । उधर ओमेक्स कालोनी में शुक्रवार की सुबह महिलाओं ने बड़े श्रद्धा भाव से छठ मैÕया का पूजन किया। इस पूजन के साथ ही महिलाओं ने बच्चों और परिवारजनों की दीर्घायु की मैÕया से प्रार्थना की कार्यक्रम का आयोजन ओमेक्स कालोनी की महिला समिति ने किया पूजन के वक्त महिलाओं के साथ ही बच्चों तथा अन्य लोगों ने बड़ी संख्या में भाग लिया कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्रीमती शारदा पांडे, राजरानी छाबड़ा, नीलम नरूला, श्रीमती कमलेश मिîक्का, श्रीमती निर्मल खेड़ा, अंकिता अनेजा , डॉ के.पी.सिंह, रवीन्द्रनाथ पांडे, जिला उपभोक्ता फोरम की पूर्व सदस्य श्रीमती नीरू छाबड़ा,नीलम नरूला,ओमेक्स सोसायटी के सचिव अभिनव छाबड़ा , गुंजन खेड़ा, ओमप्रकाश गोयल, पूनम आहूजा, ललित गोयल, श्रीमती सुरभि ,, श्रीमती सरोज शर्मा, उमेश शर्मा,अविराज छाबड़ा,रचिता जुयाल, ममता भंडारी, विशाल खेड़ा, नरेंद्रसिंह भंडारी, रमेशचंद जोशी , ललिताजोशी तथा एडवोकेट सुनील खेड़ा समेत तमाम लोग समारोह की शोभा बढ़ाने के लिए उपस्थित थे।नानकमत्ता- पूर्वांचल समाज के लोगों ने छठ महापर्व धूमधाम के साथ मनाया। निर्जला व्रती महिलाओं ने पानी में खड़े होकर डूबते सूरज को अर्घ्य कर सुबह व्रत तोड़ा । चार दिवसीय छठ महापर्व के तीसरे दिन बृहस्पतिवार को देवहा पोषक नहर पर बने छठ घाट पर पूर्वांचल संस्कृति सेवा समिति के तत्वाधान में पूर्वांचल समाज छठ महापर्व एकत्रित हुआ। व्रती महिलाएं मंगल गीत व छठ मईया के भजन गाती हुई परीजनों के साथ टोकरी में प्रकृति द्वारा दिए गए फल सब्जी आदि प्राकृतिक पदार्थ लेकर पहुंची। व्रती महिलाओं मीनाक्षी मिश्रा, अभिलाषा चौरसिया, रंजू देवी सुधा वर्मा फिल्म देवी पूजा चौरसिया द्रोपदी देवी ज्योति देवी कंचन गुप्ता आदि ने जल में खड़े हो डूबते सूरज को अर्घ्य दिया।पूर्व विधायक डॉ प्रेम सिंह राणा, पूर्व चौयरमेन प्रेम सिंह टुरना, व्यापार मंडल अध्यक्ष दिनेश गोयल आदि ने भी छठ घाट पहुंचकर छठ महा पर्व की बधाई दी। समिति की ओर से अतिथियों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। वहां समिति के अध्यक्ष वीरेंद्र तिवारी, केश्वर चौरसिया, रजनीश चौरसिया, रमेश चौरसिया, मनीष पाल, अनिल शर्मा, सुनील शर्मा, ओमप्रकाश चौरसिया, पवन गुप्ता आदिथे। कार्यक्रम का संचालन संजय सुमन मिश्रा ने किया।